नए साल के पहले दिन भूलकर भी न करें ये काम (सौ.सोशल मीडिया)
First Day of Year Mistakes: नया साल 2026 आने में महज चंद दिन ही बचे है। नया साल हर किसी के जीवन में नई उम्मीदें, नए संकल्प और नई शुरुआत लेकर आता है। 1 जनवरी को केवल कैलेंडर की तारीख नहीं, बल्कि पूरे वर्ष की दिशा तय करने वाला दिन माना जाता है।
ज्योतिष शास्त्र और पुरानी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, साल का पहला दिन बेहद शुभ एवं महत्वपूर्ण बताया जाता है। कहा जाता है कि इस दिन किए गए कार्यो का असर आने वाले 365 दिनों तक रहता है।
इसी कारण, शास्त्रों और लोकमान्यताओं में नए साल के पहले दिन कुछ कार्यों को करने से मना किया गया है। मान्यता है कि अगर इन बातों की अनदेखी की जाए, तो पूरा साल मानसिक तनाव, आर्थिक परेशानी या नकारात्मक ऊर्जा से घिरा रह सकता है।
नए साल के पहले दिन देर तक सोना आलस्य और अवसरों की कमी का संकेत माना जाता है। इस दिन जल्दी उठकर सकारात्मक शुरुआत करना शुभ होता है।
मान्यता है कि साल के पहले दिन किया गया झगड़ा पूरे वर्ष तनाव और विवाद को बढ़ाता है। इस दिन संयम और शांति बनाए रखना चाहिए।
पहले दिन घर में अन्न और तिजोरी में कुछ धन अवश्य रखें। खाली तिजोरी को आर्थिक तंगी का संकेत माना जाता है।
नए साल के पहले दिन उधार लेन-देन से बचना चाहिए। माना जाता है कि इससे सालभर आर्थिक दबाव बना रहता है।
इस दिन रोना-धोना, शिकायत करना या बीते साल की नकारात्मक बातों में उलझे रहना अशुभ माना जाता है।
नया साल नई ऊर्जा का प्रतीक है। काले रंग को अक्सर नकारात्मकता या शोक से जोड़कर देखा जाता है। शुभ अवसरों पर गहरा काला रंग पहनने से बचना चाहिए।
इसकी जगह आप लाल, पीले, सफेद या अन्य चमकीले रंगों के कपड़े पहन सकते हैं, जो सकारात्मकता और सौभाग्य के प्रतीक माने जाते हैं।
यह भी पढ़ें-मंगलवार को ‘ये’ काम करने से सौभाग्य बदल जाएगा दुर्भाग्य में, जीवन में आएंगी अड़चनें!