तांत्रिक से परेशान शिक्षिका ने दी जान।
जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। चांद पर जाने के दौर में आज भी तांत्रिक और ओझा लोगों को झांसे में लेकर परेशान कर रहे हैं। अलवर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक तांत्रिक ने शिक्षिका को 7 शनिवार अपने पास आने का दबाव डाला और न आने पर उसे प्रताड़ित करने लगा। तंग आकर शिक्षिका ने जान दे दी। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
व्वाट्सएप पर महिला ने जान देने से पहली लंबा-चौड़ा सुसाइड नोट भी लिखा था। अलवर निवासी गुड्डी मीणा ने सुसाइड नोट में लिखा था कि तांत्रिक देवी सहाय कुम्हार ने उसपर तंत्रमंत्र कर उसका जीना मुश्किल कर रखा था जिस कारण वह अपनी जान दे रही है।
नोट में शिक्षिका ने लिखा है कि 2017 में उसकी नौकरी लग गई थी। वह काफी पहले एक बार रिश्तेदार के साथ तांत्रिक के पास गई थी। उसके बाद वह जबरन 7 शनिवार आने के उसे परेशान करता था। नहीं आने पर काला जादू कर परिवार को बर्बाद करने की धमकी देता था। मुझ पर भी मंत्र तंत्र कर ऐसा कुछ किया कि मैं बीमार रहने लगी थी।
सुसाइड में महिला ने लिखा था कि तांत्रिक ने उन लोगों से अब तक 8 लाख रुपये ऐंठ चुके थे। इसके बाद भी अपनी साधना और तंंत्र मंत्र के लिए रुपये मांंगता रहता था। आरोप है कि तांत्रिक कई दिनों से उसे बुलाकर परेशान कर रहा था औऱ 5 लाख रुपये देने की मांग कर रहा था। मना करने पर बच्चों और पति पर काला जादू कर उन्हें नुकसान पहुंचाने और बीमार कर देने की धमकी देता था।
राजस्थान की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
महिला ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि वह रोज-रोज की प्रताड़ना से परेशान हो चुकी है और अब और सह नहीं सकती। वह अपनी जिंदगी खत्म कर रही है। यह नोट लिखने के बाद महिला ने फंदे से लटककर जान दे दी।