राजस्थान में महिला ने पति की जीभ काटी
जयपुर। राजस्थान के झालावाड़ जिले से एक शॉकिंग न्यूज सामने आई है। यहां पति से कहासुनी के बाद आक्रोशित महिला ने ब्लेड से उसकी जीभ ही काट डाली। महिला ने इस कदर पति पर ब्लेड से हमला किया कि जीभ कटकर अलग हो गई। इसके बाद महिला ने खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन तभी सास-ससुर आ गए और उसे किसी तरह पकड़ लिया। आरोपी महिला के खिलाफ पीड़ित व्यक्ति के भाई ने ही केस दर्ज कराया है। हालांकि अभी उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है।
जिले के बकानी क्षेत्र के रहने वाले कन्हैया लाल सेन की पत्नी रवीना सेन के बीच कहासुनी के बाद ये खतरनाक घटना हुई है। घायल पति को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। घर वाले ये नहीं समझ पा रहे हैं कि इतना क्या गुस्सा कि महिला ने पति की जीभ ही काट दी।
घटने के बाद पहुंचे घर वालों ने जब महिला से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो वह चीखने लगी कि ‘हमेशा तुम सब मेरी ही गलती बताते हो। मेरी गलती मत बताया करो हमेशा। मैं हमेशा गलत नहीं होती हूं।’ इतना कहते हुए जोर-जोर से चिल्लाने लगी। यह सुनकर घरवाले भी हैरान रह गए।
महिला ने पति की जीभ काटने के बाद खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की। महिला ने उसी ब्लेड से अपनी हाथों की नसें काटने का प्रयास किया लेकिन मौके पर मौजूद सास-ससुर ने किसी तरह उसे पकड़ लिया। वह चीख रही थी कि मुझे मरना है, मुझे छोड़ दो।
राजस्थान की खबरेें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कन्हैयालाल और रवीना की शादी को महज डेढ़ महीना ही हुआ था। इस बीच दोनों के बीच आए दिन कहासुनी और विवाद होना शुरू हो गया था। मामली कहासुनी इस हद तक पहुंच जाएगी यह किसी ने सोचा भी नहीं था। महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है लेकिन फिलहाल हिरासत में नहीं लिया गया है।