प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो - सोशल मीडिया
जैसलमेर : राजस्थान में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया है और चेतावनी दी है कि अगले 5 दिनों तक भीषण गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है।
जैसलमेर का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि चूरू में 45 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया तापमान आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर रहा है। तपती दोपहरी और लू के थपेड़े ने सड़कों को सुनसान कर दिया है, जैसे मानो दिन में ही कर्फ्यू लग गया हो।
मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के कई जिलों में पारा 44 से 48 डिग्री के बीच बना हुआ है। गर्म हवाओं और सूखे मौसम ने राज्य को झुलसा कर रख दिया है। जैसलमेर और बाड़मेर जैसे इलाकों में पिछले तीन दिनों से 48 डिग्री तक का तापमान दर्ज हो रहा है, जिससे आम लोग खासे परेशान हैं।
स्थानीय लोग खुद को बचाने के लिए गमछे, छाते और पानी की बोतलें लेकर निकल रहे हैं। लेकिन दोपहर 11 बजे के बाद से ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। गर्मी इतनी तीव्र है कि घर से बाहर निकलना खुद को खतरे में डालने जैसा लग रहा है।
IMD की रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर, जोधपुर और बीकानेर जैसे संभागों में भी हीटवेव की स्थिति बनी हुई है। शाम 5:30 बजे तक राज्य में औसत आर्द्रता 20 से 40 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई, जो गर्मी को और असहनीय बना रही है। इधर, IMD ने जानकारी दी है कि राजस्थान में 27 मई तक, जबकि पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 26 मई तक भीषण गर्मी का असर बना रहेगा।
दूसरी ओर, देश के दक्षिणी हिस्से से अच्छी खबर आई है। केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने समय से पहले दस्तक दे दी है। यह आमतौर पर 1 जून के आसपास पहुंचता है, लेकिन इस बार 24 मई को ही मानसून आ गया।
26-27 मई को गुजरात दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, भुज से गांधीनगर तक दौड़ेगी विकास की हाई-स्पीड बुलेट
IMD के अनुसार, अगले 7 दिनों तक केरल, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। 24-26 मई के दौरान केरल में अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही, महाराष्ट्र और कर्नाटक के घाट क्षेत्रों में भी जोरदार बारिश की भविष्यवाणी की गई है।