कांग्रेस नेता सचिन पायलट (फोटो- सोशल मीडिया)
जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर में आयोजित जय हिंद सभा के मंच से देशभक्ति की आवाज बुलंद हुई। इस सभा में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भारतीय सेना के साहस, शौर्य और बलिदान को नमन करते हुए साफ किया कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस मुद्दे पर पूरा देश एकजुट है। उन्होंने कहा कि सेना का मनोबल बढ़ाना आज हर भारतीय की जिम्मेदारी है और कांग्रेस पार्टी पूरे देश में घूमकर एकता और अखंडता का संदेश दे रही है। इस दौरान पाकिस्तान को लेकर दिए गए बयान ने भी सबका ध्यान खींचा।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि जय हिंद सभाओं का मकसद यही है कि यह संदेश जाए कि पूरा देश सेना के साथ खड़ा है। आज जब सीमा पर तनाव और खतरे बने हुए हैं, तब हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने सैन्य भाइयों और बहनों का समर्थन करे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को पूरा समर्थन दिया है और आतंकवाद के खिलाफ सभी दलों को एक सुर में बोलना चाहिए।
#WATCH | Barmer, Rajasthan: Congress leader Sachin Pilot said, “Jai Hind Sabha has been organised and today we have saluted the valour, courage and bravery of the army. The whole country stands with the army today and the Congress party is going among the people across the… pic.twitter.com/33hKemC9ix
— ANI (@ANI) May 26, 2025
पाकिस्तान पर सीधा हमला
इस सभा में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भी कड़ा रुख अपनाया गया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने बार-बार युद्धविराम का उल्लंघन किया है और अब उसके पास कोई अंतरराष्ट्रीय विश्वसनीयता नहीं बची है। जितनी निंदा पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की होनी चाहिए थी, उतनी नहीं हुई है। ऐसे में हमें और सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
सेना के साथ खड़ा है देश
देश के हर कोने में एक आवाज गूंज रही है हमारी सेना के साथ खड़े हैं। जय हिंद सभाओं के जरिए यह भावना मजबूत की जा रही है कि देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा सबसे ऊपर है। यह राजनीतिक मंच नहीं, बल्कि राष्ट्रीय भावना की अभिव्यक्ति बन चुका है, जहां हर वर्ग, हर विचारधारा से लोग एकजुट होकर खड़े हो रहे हैं।