कार्तिकेय - अमानत वेडिंग (सोर्स - सोशल मीडिया)
Jodhpur: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह और लिबर्टी शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत का विवाह जोधपुर के ऐतिहासिक उम्मेद भवन पैलेस में संपन्न हुआ। शादी समारोह में राजनीति, उद्योग और समाज के दिग्गजों ने शिरकत की। विवाह के बाद जब शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ जोधपुर से लौट रहे थे, तो उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “बेटी लेकर जा रहा हूं, इस पवित्र धरती को प्रणाम करता हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए बहू नहीं, बल्कि एक और बेटी घर आ रही है। सात फेरों के दौरान उन्होंने बेटे-बहू से प्रकृति की सेवा का आठवां वचन भी लिया।
उम्मेद भवन पैलेस में यह शादी पूरे पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई। विवाह की भव्यता और राजसी माहौल ने इसे खास बना दिया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह क्षण उनके परिवार के लिए सौभाग्यशाली है, क्योंकि यहां उनके बेटे का पाणिग्रहण संस्कार हुआ। उन्होंने जोधपुर के लोगों, कार्यकर्ताओं और मित्रों के प्यार और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। वहीं, उनकी पत्नी साधना सिंह ने कहा कि एक लड़की जब अपने माता-पिता का घर छोड़कर आती है, तो दूसरी मां को भी अपनी मां की तरह मानती है। उन्होंने अपनी बहू को बेटी समान बताते हुए कहा कि उनके लिए दोनों बहुएं बेटियों की तरह हैं।
कार्तिकेय सिंह और अमानत की शादी में राजस्थान और देशभर की कई नामी हस्तियों ने शिरकत की। इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी और राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा मौजूद रहे। इनके अलावा उद्योग और सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी कई नामचीन हस्तियों ने इस विवाह समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
देश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कार्तिकेय और अमानत की शादी में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार सात फेरे लिए गए। खास बात यह रही कि इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने अपने बेटे-बहू को एक अतिरिक्त वचन दिलाया, जिसमें उन्होंने प्रकृति की सेवा करने का संकल्प लेने को कहा। इस अनोखे वचन ने शादी को और भी खास बना दिया। विवाह के बाद सभी मेहमान जोधपुर से विदा हो गए, लेकिन इस शादी की यादें लंबे समय तक लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहेंगी।