जैसलमेर बॉर्डर के पास पाकिस्तान के कपल की लाशें (फोटो- सोशल मीडिया)
जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास युवक और नाबालिग लड़की के शव मिली है। दोनों की पहचान पाकिस्तान के नागरिकों के रूप में हुई है। शव 10-12 किलोमीटर अंदर भारतीय क्षेत्र के साधेवाला गांव के पास रेतीले टीलों पर पाए गए। शवों की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत करीब चार-पांच दिन पहले हुई है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों प्रेमी युगल थे और पाकिस्तान से भागकर भारत आए होंगे।
दोनों के पास से पाकिस्तानी सिम कार्ड, आईडी कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। युवक की पहचान 18 वर्षीय रवि कुमार और किशोरी की उम्र 15 वर्ष बताई गई है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे भारत में कैसे पहुंचे। क्या वे सीमा पार करके आए या पहले से भारत में ही थे, इस रहस्य की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस और बीएसएफ मिलकर गहन जांच में जुटी हुई हैं।
लव स्टोरी या सुरक्षा में सेंध
घटना की जानकारी गांव के चरवाहे ने दी थी, जिसने साधेवाला क्षेत्र में शवों को देखा। तत्काल तनोट थाना पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया। बीएसएफ महानिरीक्षक एमएल गर्ग ने बताया कि शवों के पास से पाकिस्तानी दस्तावेज मिले हैं और प्रथम दृष्टया वे प्रेमी युगल लगते हैं। हालांकि, बॉर्डर पर किसी भी तरह की घुसपैठ के निशान नहीं मिले हैं। ऐसे में यह भी संभावना जताई जा रही है कि दोनों पहले से भारत में रह रहे थे।
पोस्टमार्टम से खुलेगा मौत का राज
जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि अभी तक मौत का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। शुरुआती अनुमान है कि दोनों की भूख और प्यास से मौत हुई हो सकती है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी। फिलहाल दोनों के शव रामगढ़ की मोर्चरी में रखे गए हैं। पुलिस FRO से भी जानकारी जुटा रही है कि ये दोनों पहले से भारत में थे या सीमा पार कर आए थे।
यह भी पढ़ें: लुधियाना में बीच सड़क पूर्व सांसद के PA को तलवारों से काटा, लोग बनाते रहे वीडियो
इस रहस्यमयी घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर ला दिया है। सीमावर्ती इलाकों में बीएसएफ ने सघन सर्च अभियान शुरू कर दिया है। यह मामला सिर्फ एक लव स्टोरी हो सकता है, लेकिन पाकिस्तान से भारत की सीमा में किसी भी अनाधिकृत प्रवेश को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।