हादसे में शामिल डंपर की तस्वीर, (सोर्स-सोशल मीडिया)
Jaipur Road Accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार को हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। अब इस घटना से जुड़े नए CCTV फुटेज सामने आया है, जिसने पूरी कहानी को ही बदल दिया है। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि यह कोई आम हादसा नहीं, बल्कि सड़क पर हुई कहासुनी का खौफनाक नतीजा था।
फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी डंपर चालक की एक कार चालक से हल्की टच होने पर बहस हो गई। कार चालक उतरा और उसने डंपर चालक को लताड़ा। इससे आरोपी गुस्से में आ गया और कार को धक्का देने लगा। उसने कार पर डंपर चढ़ाने की कोशिश भी की। कार चालक ने समझदारी दिखाते हुए कार को साइड में लगा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद डंपर चालक वहां से भाग गया।
चौमू एसीपी उषा यादव के मुताबिक, यह विवाद हाईवे पर नहीं बल्कि उससे पहले एक मोड़ पर दूसरी सड़क पर हुआ था। उन्होंने कहा कि यह ब्रेक फेल का मामला नहीं है बल्कि कहासुनी के बाद गुस्से में यह भयानक हादसा हुआ। घटना सोमवार दोपहर करीब 12.55 बजे हुई। रोड नंबर 14 से हाईवे पर चढ़ते समय आरोपी ने कई गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कई लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए। पुलिस जांच में सामने आया है कि डंपर अलंकार कंस्ट्रक्शन, एफ 2 बालाजी टावर का है। डंपर का ड्राइवर कल्याण मीणा विराटनगर का रहने वाला है।
CCTV से अंदाजा लग सकता है कि डंपर किस स्पीड में था और जो सामने आया उसे रौंदता हुआ चला गया…! #Jaipurpic.twitter.com/Xe8CptKSXK — Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) November 3, 2025
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आरोपी डंपर चालक कल्याण मीणा को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस के अनुसार चालक नशे में था, फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस अब पूरा मामला रोड रेज एंगल से जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज जांच टीम के लिए अहम सबूत बन गया है।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने जयपुर हादसे पर जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए की मदद की घोषणा
राजस्थान में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सख्त रुख अपनाया है। पहले जोधपुर फिर जयपुर में भीषण हादसे के बाद सोमवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने हाईलेवल मीटिंग की। इस दौरान सीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए ठोस एक्शन प्लान तैयार किया जाए और लापरवाही पर किसी को बख्शा न जाए।