IIT’an CEO Arrested in Gangrape: राजस्थान के उदयपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक प्रतिष्ठित आईटी कंपनी के सीईओ ने पार्टी के बाद ‘आफ्टर पार्टी’ के बहाने महिला मैनेजर को कार में बिठाया और नशे की हालत में सहयोगियों के साथ मिलकर दरिंदगी की,। डैशकैम फुटेज ने इस गुनाह का पर्दाफाश किया है।
यह खौफनाक कहानी 20 दिसंबर की रात उदयपुर के शोभागपुरा स्थित एक होटल से शुरू होती है। आईटी कंपनी के सीईओ जयेश ने अपनी बर्थडे और न्यू ईयर पार्टी आयोजित की थी, जिसमें कंपनी के चुनिंदा लोग शामिल थे। पीड़िता, जो इसी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है, रात करीब 9 बजे जश्न में शामिल होने पहुंची थी।
जैसे-जैसे रात बढ़ी, शराब और संगीत के बीच पार्टी का माहौल और गहराता गया। रात करीब 1:30 बजे जब पीड़िता काफी थकी हुई और अचेत अवस्था में नजर आने लगी, तब कुछ लोग उसे घर छोड़ने की बात कर रहे थे। लेकिन तभी कंपनी की महिला एग्जीक्यूटिव हेड शिल्पा ने उसे ‘आफ्टर पार्टी’ के लिए राजी कर लिया, जिसे सहकर्मी होने के नाते पीड़िता टाल नहीं सकी।
रात करीब 1:45 बजे पीड़िता को एक कार में बैठाया गया, जिसमें पहले से ही सीईओ जयेश और शिल्पा का पति गौरव मौजूद थे। आरोपियों ने उसे सुरक्षित घर छोड़ने का भरोसा दिया था। हालांकि, रास्ते में उन्होंने कार रोकी और कार के भीतर ही पीड़िता को भी जबरन स्मोकिंग कराई गई, जिससे नशे का असर इतना तेज हुआ कि वह पूरी तरह बेसुध हो गई। जब पीड़िता को थोड़ा होश आया, तो उसने पाया कि सीईओ उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। इसके बाद सीईओ, गौरव ने मिलकर चलती कार में उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
पीड़िता की चीखें और विरोध उस बंद कार के भीतर ही दबकर रह गए। यह सिलसिला पूरी रात चला और सुबह करीब 5 बजे आरोपियों ने उसे उसके घर के पास बदहवास हालत में छोड़ दिया। घर पहुँचने पर जब पीड़िता को पूरी तरह होश आया, तो उसे अपने शरीर पर गहरे जख्म और असहनीय दर्द महसूस हुआ। उसके कान की एक बाली गायब थी, अंडरगारमेंट्स नहीं थे और प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोटों के निशान थे।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में चलती कार में गैंगरेप, आईटी कंपनी के सीईओ ने मैनेजर के साथ की दरिंदगी
पीड़िता को याद आया कि जिस कार में यह वारदात हुई, उसमें डैशकैम लगा था। जब उसने डैशकैम के ऑडियो-वीडियो फुटेज को चेक किया, तो उसमें पूरी वारदात की आवाजें और कुछ दृश्य रिकॉर्ड हो चुके थे। पीड़िता ने तुरंत उदयपुर पुलिस से संपर्क किया। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर एएसपी माधुरी वर्मा ने जांच शुरू की। मेडिकल रिपोर्ट और डैशकैम के पुख्ता सबूतों के आधार पर पुलिस ने सीईओ जयेश, गौरव और शिल्पा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब आरोपियों को रिमांड पर लेकर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या पीड़िता को कोई नशीला पदार्थ दिया गया था।