सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
जयपुर : राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर जारी है और फिलहाल इससे राहत मिलने के आसार कम हैं। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य में अगले 3 से 4 दिनों तक हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी। खासकर श्रीगंगानगर में पारा 47.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो राज्य में सबसे ज्यादा है।
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के इलाकों जैसे श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, फलोदी, जैसलमेर और शेखावाटी में लू की स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रहेगी। हालांकि, कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग में अगले 48 घंटों के दौरान तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और गरज-चमक के आसार हैं।
पश्चिमी राजस्थान, विशेष रूप से जोधपुर और बीकानेर में 23 और 24 मई को तेज हवाएं और बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने चेताया है कि इन इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है।
इस बीच, देशभर में समय से पहले मानसून आने की संभावना जताई जा रही है। अगले 2-3 दिनों में मानसून केरल तट पर दस्तक दे सकता है और धीरे-धीरे दक्षिण और पूर्वी भारत को कवर करेगा। राजस्थान में मानसून के आगमन की संभावित तारीख को लेकर सर्वे किया जा रहा है।
बीते दिन मंगलवार को भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी कि राजस्थान में कई जगहों पर तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में भीषण गर्मी और गर्म रातों का असर देखा गया। वहीं, कोटा और उदयपुर संभाग में धूल भरी आंधी और हल्की से मध्यम बारिश से लोगों को कुछ राहत मिली।
IMD ने बताया, कि बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस रहा, जहां लू और गर्म रातों की स्थिति बनी रही। वहीं, कोटा और उदयपुर में तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा) और बारिश के कारण कुछ राहत देखने को मिली।
अगले 48 घंटों में तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में 22 और 23 मई को दोपहर बाद धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश हो सकती है। वहीं दक्षिण राजस्थान के जिलों में अगले 4-5 दिनों तक तेज हवाएं और बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम केंद्र जयपुर ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खासकर दोपहर के समय तेज धूप से बचने, खूब पानी पीने और बाहर की ढीली चीजों को सुरक्षित रखने की हिदायत दी गई है।