होटल गिरने का वीडियो (सोर्स- सोशल मीडिया)
Jaipur Video: जयपुर के मालवीय नगर सेक्टर 9 में बन रहा पांच मंजिला होटल उस समय एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब वह झुकने लगा। बेसमेंट की खुदाई के दौरान दीवारों में दरारें आ गईं, जिससे बिल्डिंग एक तरफ झुक गई। इसके जवाब में जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (JDA) और एडमिनिस्ट्रेशन ने कंट्रोल में तोड़-फोड़ करने का फैसला किया। सिर्फ पांच सेकंड में पूरी बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह ढह गई।
जैसे ही दरारें आईं और होटल झुकने लगा, सभी मज़दूर काम छोड़कर सुरक्षित जगह पर भाग गए। आस-पास के लोगों ने तुरंत पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन को खबर दी। अधिकारी मौके पर पहुंचे और एहतियात के तौर पर पूरे इलाके को खाली कराना शुरू कर दिया।
तोड़-फोड़ की तैयारी में दो क्रेन लगाई गईं, लेकिन बढ़ते खतरे को देखते हुए JDA ने पूरी बिल्डिंग गिराने का फैसला किया। JCB मशीनों ने बिल्डिंग के नीचे के स्ट्रक्चर को कमजोर कर दिया और होटल कुछ ही पलों में ढह गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
VIDEO | Jaipur: Administration demolishes weak under-construction building in Malviya Nagar area. pic.twitter.com/5LdOW6Ax0m — Press Trust of India (@PTI_News) December 7, 2025
होटल मालिक मौके पर पहुंचे और JDA की कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने नगर निगम से परमिशन ली थी और ₹1.25 लाख जमा किए थे। इसके बावजूद, होटल को गैर-कानूनी घोषित करके गिरा दिया गया।
इस बीच JDA ज़ोन 1 के तहसीलदार शिवांग शर्मा ने कहा कि होटल रिहायशी इलाके में बनाया जा रहा था, जो कमर्शियल एक्टिविटी के नियमों का उल्लंघन था। इसके अलावा, बेसमेंट की खुदाई गलत तरीके से की जा रही थी और इसके लिए कोई परमिशन नहीं ली गई थी। होटल का निर्माण 90-यार्ड के प्लॉट पर तेज़ी से किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें: कोयले की खदान में जान जोखिम में डालकर काम करते मजदूरों का वीडियो वायरल, लोगों हुए भावुक
सिर्फ़ 7 महीने में, पूरी 5-मंज़िला बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई, और बाहर का काम भी लगभग पूरा हो गया था। लेकिन, बेसमेंट में दरारें और झुकाव से स्ट्रक्चर को खतरा था। प्रशासन ने बिल्डिंग को कंट्रोल तरीके से गिराकर एक बड़ी मुसीबत को टाल दिया। इस कार्रवाई के बाद, रहने वाले और प्रशासन ने राहत की सांस ली है।