सांकेतिक तस्वीर
चेन्नई: जयपुर से चेन्नई आ रहे एक विमान का टायर रविवार सुबह हवाई अड्डे पर उतरने से पहले फट गया और अधिकारियों को इसे आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा। हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री और चालक दल के सभी सदस्य विमान से सुरक्षित उतर गए। उन्होंने बताया कि विमान के हवाई अड्डे पर उतरने से पहले पायलट को टायर फटने का पता चला और उसने इस बारे में अधिकारियों को सूचित किया।
अधिकारियों के अनुसार, पायलट से सूचना मिलने पर ऐसी परिस्थितियों में विमान को उतारने के लिए निर्धारित मानदंडों का पालन किया गया। उन्होंने कहा कि विमान को आपातकालीन परिस्थिति में उतारने के बाद इसका निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान इसका पहिया नंबर-2 क्षतिग्रस्त मिला जिसके बाएं हिस्से से कई टुकड़े अंदर की ओर से बाहर आ रहे थे।
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां दिल्ली से आ रहे एलायंस एयर के विमान की शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि प्लेन को आधे रनवे पर ही ब्रेक लगाकर रोक दिया गया। फ्लाइट में प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा भी सफर कर रहे थे।
शिमला एयरपोर्ट पर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्री सकते में आ गए। गनीमत रही टायर फटने के बाद पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल कर प्लेन को आधे रनवे पर ही रोक दिया। यदि विमान रनवे से बाहर चला जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। करीब 15 मिनट तक यात्रियों को विमान में ही बैठाए रखा गया। इसके बाद सभी को बाहर निकाला गया। घटना के कारण अगली फ्लाइट रद्द कर दी गई।
प्लेन में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी डॉ. अतुल अग्निहोत्री भी सवार थे। डिप्टी सीएम किसी काम से दिल्ली गए हुए थे। आज वह डीजीपी के साथ शिमला लौट रहे थे, इसी दौरान ये घटना हो गई। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि विमान अपने निर्धारित स्थान से आगे चला गया था। इमरजेंसी ब्रेक लगने के कारण जोर का झटका लगा था। विमान में क्या गड़बड़ी आई इसकी जांच की जाएगी। फ्लाइट रद्द होने के चलते कई विधायक भी धर्मशाला नहीं आ पाए हैं। वहीं विमान की इमरजेंसी लैंडिंग पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि वह नागरिक उड्डयन मंत्री से इस संबंध में बात करेंगे।