वीरू जाटव, पत्नी अनीता और प्रेमी काशीराम प्रजापत (फोटो- सोशल मीडिया)
अलवर: राजस्थान के अलवर में खेरली कस्बे से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची और चार सुपारी किलर्स को दो लाख रुपये में हायर कर लिया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पूरी घटना मृतक के 9 साल के बेटे की आंखों के सामने हुई। मासूम ने डर के बावजूद जो देखा, वही बाद में पुलिस के लिए सबसे बड़ा सबूत बना।
वीरू उर्फ मान सिंह जाटव की हत्या 7 जून की रात उस वक्त की गई, जब वह घर पर सो रहा था। उसकी पत्नी अनीता ने अपने प्रेमी काशी प्रजापत के साथ मिलकर प्लान बनाया। अनीता ने जानबूझकर घर का दरवाजा खुला छोड़ दिया। देर रात काशी अपने चार साथियों के साथ बाइक से आया और अंदर घुसकर वीरू को चारपाई पर ही दबोच लिया। मासूम बेटे ने देखा कि कैसे पापा को मुक्के मारे गए, गला दबाया गया और तकिए से मुंह दबाकर जान ली गई।
‘काशी अंकल आए… पापा की सांसें बंद कर दीं’
पुलिस को दिए बयान में बेटे ने बताया कि मम्मी ने खुद गेट खोला था। काशी अंकल और चार लोग अंदर आए। सबने मिलकर पापा को मारा और धमकाकर मुझे चुप कराया। मासूम ने यह भी बताया कि जब पापा घर पर नहीं होते थे, तब काशी अंकल मम्मी के पास आते थे। अब मम्मी बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगतीं। पुलिस ने अनीता, प्रेमी काशी और उसके साथी बृजेश जाटव को गिरफ्तार कर लिया है, तीन अन्य आरोपी फरार हैं।
मर्डर से पहले रोज होती थी बात, सोनम के कॉल रिकॉर्ड से निकला चौंकाने वाला नाम; 25 दिन में 112 बार की…
लव मैरिज थी, लेकिन शक ने बना दी जानलेवा दूरी
वीरू और अनीता की यह दूसरी शादी थी और दोनों ने प्रेम विवाह किया था। अनीता खेरली में जनरल स्टोर चलाती थी जबकि काशी कचौड़ी का ठेला लगाता था। जब वीरू को दोनों के रिश्ते पर शक हुआ, तभी उसकी हत्या की साजिश रची गई। अनीता ने सुबह तक पति की तबीयत बिगड़ने का नाटक किया, लेकिन बेटे की गवाही और वीरू के चोटों ने सब कुछ उजागर कर दिया।