कॉन्सेप्ट फोटो - पिक्साबे
जयपुर : राजस्थान से खबर आ रही है कि अब 260 सेकेंडरी स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा। राजस्थान में प्राइमरी स्कूलों के बाद अब 160 सेकेंडरी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। बता दें, भजनलाल सरकार ने पिछले 10 दिनों में 190 प्राइमरी स्कूल और 260 सेकेंडरी स्कूल समेत 450 सरकारी स्कूलों को बंद करने का काम किया है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने प्रदेशभर में 260 सरकारी स्कूल बंद होने का आदेश निकाला था, हालांकि अंग्रेजी मीडियम के महात्मा गांधी स्कूल बंद नहीं किए गए हैं। अब तक की आई जानकारी के मुताबिक, बंद होने वाले सभी स्कूल हिंदी मीडियम के ही हैं।
भजनलाल सरकार द्वारा बंद किए गए स्कूलों में से बीकानेर में बीजेपी विधायक अंशुमन सिंह भाटी के घर के पास स्थित एक गर्ल्स स्कूल को भी बंद करने का काम किया गया है। इस स्कूल को बंद करके बॉयज स्कूल में मर्ज कर दिया गया है। इस फैसले के विरोध में स्थानीय लोगों ने आवाज उठाई है, क्योंकि बंद किए गए स्कूल में करीब 300 छात्राएं पढ़ाई कर रही थीं।
बंद किए गए 260 सेकेंडरी स्कूलों में से 14 स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल भी शामिल हैं। इन स्कूलों में बच्चों का नामांकन बिल्कुल कम था, लिहाजा इन स्कूलों को बंद कर पास के दूसरे स्कूल में मर्ज कर दिया गया है। इनमें जयपुर, अजमेर, पाली, ब्यावर, बीकानेर, हनुमानगढ़, उदयपुर और जोधपुर के स्कूल शामिल हैं।
देश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
राजस्थान में सेकेंडरी स्कूलों को बंद करने के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में बिना सोचे समझे चुनाव जीतने के लिए स्कूल खोल दिए गए, जहां पर न तो बच्चे हैं और न टीचर हैं। ऐसे स्कूलों में बच्चों का भविष्य खराब हो रहा था। बच्चों के बेहतर पढ़ाई के लिए कुछ स्कूलों को बंद किया गया है और कुछ स्कूलों को दूसरे स्कूलों में मर्ज कर दिया गया है। एक ही परिसर में तीन-तीन स्कूल संचालित किए जा रहे थे, ऐसे में तीनों स्कूलों को मिलाकर एक करने का काम किया गया है ताकि बच्चों की बेहतर पढ़ाई हो सके।