जयपुर हिट एंड रन केस का भयानक VIDEO (Im,age- Social Media)
Jaipur Hit and Run Case: राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने एक के बाद एक 16 लोगों को टक्कर मार दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। यह घटना शुक्रवार रात करीब 9।30 बजे जयपुर की पत्रकार कॉलोनी में हुई। तेज रफ्तार ऑडी कार पहले डिवाइडर से जा टकराई और फिर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ठेलों पर कहर बनकर टूट पड़ी। कार लगभग 30 मीटर तक ठेलों और थड़ियों को कुचलती चली गई।
हादसा दमन और दीव नंबर की ऑडी कार से हुआ, जिसमें तीन लोग सवार थे। पुलिस ने इनमें से दो लोगों को डिटेन कर लिया है। सभी आरोपी जयपुर के ही निवासी बताए जा रहे हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि 12 से अधिक ठेले और थड़ियां पलट गईं, वहीं सड़क किनारे खड़ी एक कार भी पलट गई। इस गंभीर हादसे में 16 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मुहाना और पत्रकार कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया। 12 घायलों का इलाज एसएमएस और जयपुरिया अस्पताल में जारी है, जबकि चार घायल प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के साथ घर लौट गए।
राजस्थान – जयपुर में हादसा – जयपुर में हिट एंड रन का शिकार हुए एक दर्जन से अधिक लोग , एक की मौत कई घायल, ऑडी कार ने लोगों को रौंदा , एक गिरफ्तार !! pic.twitter.com/Vk3ht3MRgp — Gaurav Singh Sengar (@sengarlive) January 9, 2026
The accident happened with this Audi car!!#Jaipur #JaipurNews #BREAKING #BreakingNews #Iran #かぐや姫の物語 #accident #accidenteaéreo #viralvideo #audi #Q7 https://t.co/ofhvZQDOp9 pic.twitter.com/ME6jabHtbw — Amritansh Singh (@AmritanshSinghh) January 9, 2026
मुहाना थाने के एसएचओ गुरु भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऑडी कार की रफ्तार काफी ज्यादा पाई गई है। कार सवारों के नशे में होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने हादसे के बाद ऑडी कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अगर समय रहते लोग इधर-उधर न भागते तो हादसा और भी भयावह हो सकता था।
सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आठ घायलों का जयपुरिया हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, जबकि चार का निजी अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे के कारणों की पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें- CBI करेगी अंकिता भंडारी केस की जांच, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की सिफारिश, अब सामने आएगा VIP का नाम?
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर शहर एवं अस्पताल प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा भी मौके पर पहुंच गए हैं। बैरवा ने बताया कि ऑडी में चार लोग सवार थे, जिनमें से एक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ऑडी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि घायलों का इलाज जारी है। आरोपी जयपुर के आसपास के क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।