पंजाब दौरे पर राहुल गांधी, फोटो- सोशल मीडिया
Rahul Gandhi Punjab Visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। दौरे की शुरुआत में राहुल गांधी ने अमृतसर स्थित गुरुद्वारा श्री समाध बाबा बुड्ढा साहिब जी में मत्था टेका और सबके कल्याण की कामना की।
इस मौके पर कांग्रेस प्रभारी भूपेश बघेल, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कांग्रेस नेता राज कुमार वेरका ने बताया कि राहुल गांधी अजनाला, रमदास और गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे। वे देखेंगे कि अब तक राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने क्या राहत कार्य किए हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू की गैरमौजूदगी को लेकर भी सवाल उठे, जिस पर उनकी पत्नी और कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि नवजोत पहले से ही बाढ़ पीड़ितों की मदद में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमेशा सेवा का संदेश देते हैं और यह जमीनी स्तर पर लोगों में उम्मीद जगाता है।
VIDEO | Gurdaspur: After paying obeisance at Gurudwara Baba Budha Sahib Ji in Ramdas, Ajnala, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi (@RahulGandhi) heads to visit flood-affected areas in Punjab.#Gurdaspur #PunjabFloods
(Full video available on PTI Videos –… pic.twitter.com/4W1PnTgZRj
— Press Trust of India (@PTI_News) September 15, 2025
बाढ़ की स्थिति को लेकर नवजोत कौर ने आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोई ठोस तैयारी नहीं की थी। डिजास्टर मैनेजमेंट के दफ्तरों का हाल भी खराब है। हर बार सरकार कहती है कि पैसे नहीं हैं, यह जिम्मेदारी जनता पर नहीं डाली जा सकती।
इस मौके पर कांग्रेस नेता राज कुमार वेरका ने कहा कि राहुल गांधी का यह दौरा बेहद अहम है। वेरका ने बताया कि राहुल गांधी अजनाला और रमदास समेत गुरदासपुर क्षेत्र में जाकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे। वे देखेंगे कि पंजाब सरकार और केंद्र सरकार ने अब तक क्या कदम उठाए हैं।
यह भी पढ़ें: विरार में कांग्रेस पर फूटा गुस्सा, राहुल गांधी के अपमानजनक बयान पर BJP …
वेरका ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने राहत कार्यों की समीक्षा भी करेगी ताकि जरूरतमंदों तक समय पर मदद पहुंचाई जा सके। पार्टी का उद्देश्य राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की सेवा करना है। कांग्रेस की यह पहल बाढ़ से प्रभावित लोगों के साथ खड़े होने की कोशिश के रूप में देखी जा रही है।