अस्पताल में अंडर ट्रीटमेंट कर्नल (फोटो सोर्स -सोशल मीडिया)
चंडीगढ़: पटियाला में सेना के कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे के साथ हुई मारपीट का मामला अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। कर्नल की पत्नी जसविंदर कौर बाठ ने पंजाब पुलिस के 12 अधिकारियों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि पार्किंग विवाद को लेकर पुलिसकर्मियों ने उनके पति और बेटे के साथ न केवल बदसलूकी की, बल्कि बुरी तरह से मारपीट भी की। उन्होंने निष्पक्ष जांच के लिए इस मामले को पंजाब पुलिस के बजाय केंद्रीय एजेंसी को सौंपे जाने की अपील की है।
कर्नल की पत्नी ने इस संबंध में पटियाला के उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा है। उन्होंने अपनी मांग में कहा कि उनके पति की शिकायत पर तुरंत प्राथमिकी दर्ज की जाए और उसमें सभी 12 आरोपी पुलिस अधिकारियों के नाम जोड़े जाएं। साथ ही उन अधिकारियों का तत्काल पटियाला से स्थानांतरण भी किया जाए, ताकि जांच में कोई पक्षपात न हो। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारियों ने पार्किंग को लेकर असभ्य व्यवहार किया और जब कर्नल ने विरोध किया, तो उन पर हमला कर दिया गया।
देश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यह घटना 13 और 14 मार्च की रात की है, जब कर्नल और उनका बेटा पटियाला के सरकारी राजिंदर अस्पताल के पास एक भोजनालय पर खाना खा रहे थे। परिवार का दावा है कि कुछ पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में आए और उनसे गाड़ी हटाने को कहा। कर्नल के असभ्य व्यवहार पर आपत्ति जताने के बाद पुलिस अधिकारियों ने पहले उन पर मुक्का मारा और फिर बेटे के साथ भी मारपीट की।
कर्नल का परिवार इस मामले को लेकर बृहस्पतिवार को पंजाब के राज्यपाल से भी मिला और निष्पक्ष जांच की मांग दोहराई। इस घटना के सामने आने के बाद पंजाब पुलिस ने 12 अधिकारियों को निलंबित करते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी है। हालांकि, कर्नल की पत्नी का कहना है कि मामला गंभीर है और इसे केंद्रीय स्तर पर सीबीआई के माध्यम से जांच कराई जानी चाहिए ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके और दोषियों को सजा दी जा सके।