फिरोजपुर हाईवे पर बड़ा हादसा
फिरोजपुर : पंजाब से मिली एक सनसनीखेज खबर के अनुसार यहां के फिरोजपुर में एक बोलेरो पिकअप और कैंटर की जोरदार टक्कर हो गई है। वही इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 11 लोग घायल हैं, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा आज सुबह फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर गांव मोहन के उताड़ के पास घटीत हुआ है। घटना करीब सुबह 7:45 पर घटीत हुई है।
मामले पर मिली जानकारी मुताबिक, पिकअप वाहन में लगभग 20 लोग सवार थे। ये सभी लोग वेटर बताए जा रहे हैं जो एक शादी समारोह में जलालाबाद में शामिल होने जा रहे थे की ओर जा रहे थे। तभी इस पिकअप की सड़क किनारे खड़े खराब कैंटर से टक्कर हो गई और मौके पर ही 9 की मौत हो गई। इन दोनों वाहनों की टक्कर में आवाज इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आ गए।
बजट की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं हादसे के बाद सड़क सुरक्षा फोर्स के अलावा आसपास के ग्रामीणो ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटना में काफी लोग घायल हो गए, जिन्हें आसपास के अस्पतालो में भर्ती करवाया गया है। इसके अलावा, शवों को फिलहाल मोर्चरी में रखवाया गया है और पहचान कर परिवार वालों को संपर्क करने की भी कोशिश की जा रही है।
As per prior information labourers were in the Pick up truck that met with an accident with truck, national Highway Fzr-Fazilka has been cleared for public Says #Punjab Police officer. https://t.co/fKms6ULCMB pic.twitter.com/FLfa9EJKgR
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) January 31, 2025
हादसे के समय मौजूद ग्रामीणो ने बताया कि पिकअप गाड़ी में काफी ज्यादा लोग सवार थे और गाड़ी भी तेज रफ्तार से चलाई जा रही थी। वहीं अचानक कंट्रोल खो देने से यह हादसा हुआ। इस घटना के बाद जोरदार आवाज आई और फिर लोगों की चीखें सुनाई दीं। इसके बाद आसपास के लोग तुरंत ही घटनास्थल की ओर दौड़े।
महाकुंभ की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं घटना के 10 मिनट के अंदर ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। अभी तक मरने वालों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से फिरोजपुर, फरीदकोट, जलालाबाद और गुरूहरसहाय भेजा गया है।
उक्त हादसा धुंध की वजह से हुआ या फिर किसी अन्य कारण से, इसका पिलहाल पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना स्थल पर रेस्क्यू कर लिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।