बॉयलर फटने से गिरी फैक्ट्री की छत
लुधियाना : पंजाब से मिली एक सनसनीखेज खबर के अनुसार यहां के लुधियाना स्थित फोकल प्वाइंट के फेज आठ में स्थित कोहली डाइंग में बीते शनिवार की शाम को बॉयलर फट गया। इस बॉयलर का धमाका इतना था कि उसकी आवाज से दो मंजिला छत का पिछला हिस्सा भरभरा कर गिर गया। इसमें 15 से 20 मजदूर भी नीचे दब गए।वहीं इस हादसे के आधा घंटा बाद 12 से अधिक मजदूर मलबे से बाहर निकल आए। उनमें से एक का पैर कट गया बताया जा रहा है।
वहीं छह लोगों को अस्पताल में ले जाया गया। इनमें से एक की मौत हो गई है। बाकी घायलों का इलाज भी चल रहा है। खबर है कि, कुछ मजदूर अब भी मलबे में फंसे हैं। उन्हे निकालने का काम चल रहा है।
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | Punjab | Jaskiranjit Singh Teja, DCP Ludhiana, says, “Four injured have been rescued and admitted to hospital for treatment. The rescue team is doing their work…” https://t.co/SDH4g8f9vn pic.twitter.com/5YjA7mSiQy
— ANI (@ANI) March 9, 2025
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
इधर इस घटना के तुरंत बाद डीसी जितेंद्र जोरवाल तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू करवाया। इसके साथ ही सूचना पाकर नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF), फायर ब्रिगेड, स्वास्थ विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई। फिलहाल बचाव कार्य जारी है और NDRF की टीम के अनुसार दो मजदूरों को अंदर जिंदा देखा गया है, जिन्हें बाहर निकालने के प्रयास तेज हैं।
#WATCH | Punjab: Punjab Congress President Amarinder Singh Raja Warring visited the site in Ludhiana’s focal point area, where a portion of a factory collapsed. Several workers feared being trapped. A rescue operation is underway. (08/03) pic.twitter.com/8Js1qIpDZp
— ANI (@ANI) March 9, 2025
मिली पर अब तक की जानकारी के अनुसार, लुधियाना के कोहली डाइंग में धागा रंगाई का काम होता है। इसी फैक्ट्री के पिछले हिस्से में स्थित दो मंजिल इमारत के नीचे लोहे के एंगल से पिल्लर बनाने का काम भी चल रहा था। बीती शनिवार की शाम सवा पांच बजे के करीब अचानक सपोर्ट गिरने से पूरी इमारत ही ध्वस्त होकर नीचे गिर गई। इस दौरान 15 से 20 मजदूर इस ध्वस्त इमारत के नीचे जा दबे। वहीं NDRF के बचाव कार्य के दौरान 6 लोगों को बाहर निकाल लिया गया। इनमें से 1 की मौत हो गई, जबकि तीन को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया।