कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (फोटो- सोशल मीडिया)
Rahul Gandhi Reminded Again Narendra Surrender Statement: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए यह बात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक दावे के बाद राहुल ने पीएम मोदी की लीडरशिप की तुलना अपनी दादी इंदिरा गांधी से कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि जहां इंदिरा गांधी अमेरिका के सामने चट्टान की तरह खड़ी रही थीं, वहीं मोदी जी ट्रम्प के इशारों पर सरेंडर कर देते हैं।
राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स परवीडियो साझा किया। इसमें उन्होंने 1971 युद्ध का जिक्र करते हुए बताया कि उस वक्त अमेरिका ने भारत को डराने के लिए अपना सातवां बेड़ा भेज दिया था। तब इंदिरा गांधी ने किसी भी दबाव में झुकने से मना कर दिया था और साफ शब्दों में कहा था कि मुझे देश के लिए जो करना है, मैं करूंगी। इसके बाद राहुल ने कहा कि आज हालात बदल गए हैं।
फ़र्क समझो, सर जी! pic.twitter.com/pLUtZK3oGR — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 7, 2026
राहुल ने अपने वीडियो में तंज कसते हुए कहा कि आज ट्रम्प का एक इशारा होता है और मोदी जी फोन उठाकर जी हुजूर करने लगते हैं। उन्होंने इसे नरेंद्र और सरेंडर का नाम दिया है। यह हमला तब हुआ है जब एक दिन पहले ही ट्रम्प ने दावा किया था कि पीएम मोदी खुद उनसे मिलने आए थे और पूछा था कि सर क्या मैं आपसे मिल सकता हूं। ट्रम्प ने यह भी कहा कि रूसी तेल खरीदने की वजह से भारत पर टैरिफ लगाया गया है, जिससे मोदी खुश नहीं हैं। ट्रम्प के मुताबिक भारत अपाचे हेलिकॉप्टर के लिए उनके पास आया था और हम इन चीजों को अब बदल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘कुंभकर्ण सरकार’ पर वार, बेटियों ने खून से लिखा राष्ट्रपति को खत, पूछा- क्या VIP का गुनाह माफ?
इस जुबानी जंग में कांग्रेस ने एक एआई जनरेटेड वीडियो भी पोस्ट किया है। 43 सेकेंड के इस वीडियो में मोदी और ट्रम्प को फोन पर बात करते दिखाया गया है, जिसका कैप्शन है कि मोदी के डर का खामियाजा देश भुगत रहा है। राहुल गांधी का मानना है कि भाजपा और आरएसएस के लोगों को जरा सा धक्का दो तो वे डर जाते हैं। राहुल के मुताबिक ट्रम्प के बयानों और मोदी की चुप्पी ने भारत की मजबूत छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी ट्रम्प के दबाव में हैं, जबकि इंदिरा जी ने कभी अमेरिका की परवाह नहीं की थी।