जगदीप धनखड़, कपिल सिब्बल (फोटो-सोशल मीडिया)
New Delhi: उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद जगदीप धनखड़ एक बार भी सार्वजनिक तौर नहीं दिखाई दिए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद को कपिल सिब्बल को ये बात खटक रही है। सिब्बल ने अमित शाह से पूछा कि क्या वह सेफ हैं। धनखड़ की गैर मौजूदगी पर तंज कसते हुए राज्यसभा सासंद ने कहा कि उन्होंने फिल्म ‘लापता लेडीज’ के बारे में सुना है, लेकिन ‘लापता उपराष्ट्रपति’ के बारे में कभी नहीं सुना।
सिब्बल ने गृह मंत्री अमित शाह से धनखड़ के स्वास्थ्य और कुशलक्षेम को लेकर चिंताओं को दूर करने के लिए उनकी स्थिति और वह कहां है इस संबंध में बयान देने का आग्रह किया। गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ ने मानसून सत्र के पहले दिन 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ही धनखड़ पब्लिक से गायब हैं।
सिब्बल ने कहा कि 22 जुलाई को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया। उस दिन से हमें नहीं पता कि वह कहां हैं। वह अपने आधिकारिक आवास में नहीं हैं। पहले दिन मैंने उनसे संपर्क करने की कोशिश की और उनके निजी सचिव ने फोन उठाया और कहा कि वह आराम कर रहे हैं। राज्यसभा सदस्य ने कहा कि कई राजनीतिक सहयोगी भी धनखड़ से संपर्क नहीं कर पाए हैं। किरण राव निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज’ का हवाला देते हुए सिब्बल ने कहा, “मैंने ‘लापता लेडीज़’ के बारे में तो सुना है, लेकिन ‘लापता उपराष्ट्रपति’ के बारे में कभी नहीं सुना।”
केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सिब्बल ने कहा कि धनखड़ उपराष्ट्रपति थे और उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में सरकार का समर्थन किया, लेकिन अब लगता है कि विपक्ष को उनका बचाव करना होगा। उन्होंने कहा, “हमें क्या करना चाहिए? क्या हमें बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर करनी चाहिए?” सिब्बल ने कहा कि गृह मंत्रालय को धनखड़ के ठिकाने के बारे में पता होगा और अमित शाह को बयान देना चाहिए कि वह कहां हैं, क्योंकि उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है।
ये भी पढ़ें-पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट गिराए, एयर चीफ मार्शल बोले- 90 घंटे में ही कांप गया PAK
सिब्बल ने कहा कि तो क्या वह कहीं इलाज करा रहे हैं? उनके परिवार के लोगों ने भी कुछ नहीं कहा है। मामला क्या है? हमने ऐसी बातें केवल दूसरे देशों में ही सुनी हैं, लेकिन भारत लोकतांत्रिक देश है, इसलिए ऐसी बातें सार्वजनिक होनी चाहिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरे उनके (धनखड़) साथ बहुत अच्छे व्यक्तिगत संबंध थे। वह भी वकील थे और उन्होंने कई मामलों में पैरवी की। मैं चिंतित हूं। यह अच्छा नहीं लगता कि मैं जाकर प्राथमिकी दर्ज कराऊं। उनसे, उनके दोस्तों, परिवार से कोई सूचना नहीं मिली है।
सिब्बल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पूछा, “क्या हमें बताया जा सकता है। वह कहां हैं? क्या वह सुरक्षित हैं? उन्होंने पोस्ट किया, “उनसे संपर्क क्यों नहीं हो रहा है? अमित शाह जी को पता होना चाहिए! वह उपराष्ट्रपति थे, देश को चिंतित होना चाहिए!-एजेंसी इनपुट के साथ