कांग्रेस नेता राहुल गांधी (सौजन्य IANS)
Rahul Gandhi’s Vote Rights Yatra: स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के खिलाफ 17 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘वोट अधिकार यात्रा’ बिहार के सासाराम से शुरू की। ‘वोट अधिकार यात्रा ’16 दिन और 1300 किलोमीटर लंबी होगी। यह यात्रा 20 से ज्यादा जिलों से होकर गुजरेगी और 1 सितंबर को पटना में मेगा रैली के साथ समाप्त होगी। इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि, बिहार का चुनाव चोरी नहीं होने देंगे। ग़रीब की ताक़त है उसका वोट होता है, यही उसका हक़, उसकी आवाज़, उसकी पहचान है। आज वही ताकत छीनी जा रही है। SIR के ज़रिए वोट चोरी की साज़िश चल रही है। हम हर कीमत पर वोट चोरी रोकेंगे।’ आगे उन्होंने कहा कि यह यात्रा वोट नहीं, संविधान बचाने की लड़ाई है।
राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘यह संविधान को बचाने की लड़ाई है। पूरे देश में भाजपा और आरएसएस संविधान को मिटाने पर तुले हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी चुनाव होता है, ये लोग जीतते हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव से पहले सभी ओपिनियन पोल कह रहे थे कि इंडी गठबंधन चुनाव जीतेगा। लोकसभा में महागठबंधन जीतता है, लेकिन चार महीने में हम हार जाते हैं।
ग़रीब की ताक़त है उसका वोट – यही उसका हक़, उसकी आवाज़, उसकी पहचान है।
आज वही ताक़त छीनी जा रही है – SIR के ज़रिए वोट चोरी की साज़िश चल रही है।
हम हर कीमत पर वोट चोरी रोकेंगे!#VoterAdhikarYatra pic.twitter.com/jsI1WnNqSz
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 17, 2025
राहुल गांधी ने आगे कहा कि, ‘जब कार्रवाई हुई तब पता चला कि चुनाव आयोग ने एक करोड़ नए वोटर जादू से पैदा किए। उन्होंने कहा कि हमें उतना ही वोट मिला, लेकिन जितने नए वोटर बने, सभी भाजपा गठबंधन को मिले। उन्होंने इस दौरान कर्नाटक चुनाव की भी चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘मैंने ‘वोट चोरी’ पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो चुनाव आयोग ने मुझसे एफिडेविट मांगा। चुनाव आयोग कहता है, ‘आप एफिडेविट दें कि आपका डेटा सही है।’ ये डेटा चुनाव आयोग का है, मुझसे एफिडेविट क्यों मांगा जा रहा है?
राहुल गांधी ने कहा कि, बिहार की जनता वोटों की चोरी नहीं करने देगी। क्योंकि गरीब कमजोर लोगों के पास सिर्फ वोट का हक है। आयोग जो कर रहा है, वो सबको पता है। चुनाव आयोग को हम यह नहीं करने देंगे। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एनडीए अरबपतियों के साथ सरकार चलाता है। आप वोट डालते हैं, आपका वोट चोरी किया जाता है और आपका सारा पैसा 5-6 अरबपतियों को दे दिया जाता है।
LIVE: LAUNCH of #VoterAdhikarYatra | Sasaram, Bihar https://t.co/4vsY7oPMCk
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 17, 2025
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जातीय जनगणना की चर्चा करते हुए कहा कि दबाव में आकर उन्होंने जाति जनगणना करवाने की घोषणा कर दी, लेकिन वे 50 प्रतिशत आरक्षण की दीवार नहीं तोड़ना चाहते। उन्होंने कहा कि जब हम लोग आएंगे तो जातीय जनगणना भी कराएंगे और 50 फीसदी आरक्षण का बैरियर भी समाप्त करेंगे। यही नहीं, वोट की चोरी भी नहीं होने देंगे।
यह भी पढ़ें : मैंने जिसकी गिराई सरकार, उसी ने बनाया मुख्यमंत्री, शरद पवार का बड़ा खुलासा, बोले- अब और चर्चा नहीं
राहुल गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजद सुप्रीमो लालू यादव, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत विपक्षी गठबंधन में शामिल अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी जनसभा को संबोधित किया। राजद नेता तेजस्वी यादव भी इस यात्रा में शामिल हुए हैं। विपक्ष ने इसे ‘वन पर्सन, वन वोट के सिद्धांत’ की रक्षा का अभियान बताया है।