विरोध-क्राइम थ्रिलर से लबरेज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अवैध खनन के कारोबार पर आधारित ये सीरीज आपको पलकें झपकाने नहीं देगा। इसमें तेजा फौजी बाहुबली की कहानी को दिखाया गया है।
अभय- यह क्राइम थ्रिलर सीरीज़ यूपी की राजधानी लखनऊ के प्लॉट पर है। इसमें कुणाल खेमू STF अधिकारी अभय प्रताप सिंह की भूमिका में नज़र आए हैं।
भौकाल- मोहित रैना की इस सीरीज के अब तक दो पार्ट्स आ चुके हैं। इसमें गिरोहों और अपराधियों की कहानी को दिखाया गया है। इसमें मोहित रैना एसएसपी नवीन सिखेरा के किरदार में नजर आते हैं। इस सीरीज को आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।
रक्तांचल- एमएक्स प्लेयर पर आप इस सीरीज को फ्री में देख सकते हैं। इस सीरीज में यूपी और वहां की राजनीति को दिखाया गया है। ये पूरी सीरीज वहां चलने वाली रंगदारी पर आधारित है। सीरीज में अवैध ठेकेदारों की गुंडागर्दी को भी दिखाया गया है।
रंगबाज- ये पूरी वेब सीरीज यूपी के गोरखपुर के कुख्यात गैंगस्टर प्रकाश शुक्ला पर आधारित है। इसे ओटीटी पर फैंस का खूब प्यार मिला। वहीं, इसके दूसरे पार्ट में राजस्थान के गैंगस्टर आनंद पाल सिंह के बारे में बताया गया है।
पालात लोक- इस सीरीज को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इसकी कहानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश पर आधारित है। इस पूरी सीरिज में यूपी के चित्रकूट की कहानी को दिखाया गया है। अब फैंस को इसके आगे के पार्ट्स का इंतजार है।
मिर्जापुर सीरीज- तीन पार्ट्स में रिलीज हो चुकी मिर्जापुर को लेकर फैंस में काफी ज्यादा क्रेज है। इस वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फैजल और रश्मिका दुग्गल काम कर चुके हैं। ये ओटीटी की सबसे कामयाब क्राइम सीरीज में से एक है।