Basant Panchami Outfits: बसंत पंचमी का त्योहार 2 फरवरी को मनाया जाने वाला है इस दिन माता सरस्वती के पूजन का महत्व होता है और पूजन के दौरान पीले रंग के कपड़े पहने जाते है। अगर आप भी खास मौके पर कुछ नया पहनने का प्लान कर रही है तो यहां पर बताए जा रहे डिजाइनर पीले रंग के आउटफिट्स को ट्राई कर सकते है।
फ्लोरल येलो सूट- इस बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा करने के दौरान आप इस स्टाइल का सूट पहन सकते है। फ्लोरल प्रिंट, सदाबहार सूट की डिजाइन में से एक होते है। आप फ्लोरल में कुछ पहनना चाहती हैं तो आप इस तरह के फ्लोरल डिजाइन वाला येलो सूट इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। यह सूट आपको 1,000 रुपये की कीमत में मिल जाएगा। झुमके इसके साथ अच्छे लगेंगे।
एम्ब्रॉयडरी वर्क येलो सूट- यहां पर बसंत पंचमी के मौके पर पीले रंग का सूट चुन सकते है। इसमें एम्ब्रॉयडरी वर्क में आपको येलो कई सारे डिजाइन ऑप्शन के साथ मिल जाएंगे जिन्हें आप 1500 रूपये में खरीद सकती हैं साथ ही दर्जी को कपड़ा देकर भी आप इस तरह का सूट दिलवा सकती हैं। इस खास सूट को आप पेंट स्टाइल सलवार के साथ वियर कर सकती है साथ ही ज्वेलरी में आप कुंदन वर्क वाले झुमके स्टाइल कर सकती हैं।
सिल्क यलो सूट- यहां पर बसंत पंचमी के मौके पर अगर आप लाइट कलर में कुछ पहनना चाहती हैं तो आप इस तरह के सिल्क सूट का चुनाव कर सकती हैं। यह सूट रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
योके डिजाइनर सूट- यहां पर बसंत पंचमी के मौके पर कुछ नया ट्राई करने का प्लान कर रहे है तो, एम्ब्रॉयडरी में आप इस तरह के योके डिजाइन वाले सूट का भी चुनाव कर सकती हैं जो न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है।
वोवन डिजाइन येलो सूट- बसंत पंचमी के मौके पर आप इस डिजाइन का स्टाइल चुन सकते है। इस सूट को आप पेंट या फुल पटियाला स्टाइल वाले सलवार के साथ वियर करें। वहीं ज्वेलरी में आप चोकर और फुटवियर में आप जूती वियर कर सकती हैं।