Raksha Bandhan Outfits: रक्षाबंधन का प्यारा सा त्योहार 9 अगस्त को आने वाला है। यह भाई-बहन के बीच का खास बंधन होता है। इस दिन भाइयों की कलाई पर राखी का पवित्र धागा बांधने से उनकी आयु लंबी होती है और वे हमेशा स्वस्थ रहते हैं। रक्षाबंधन के त्योहार पर आउटफिट क्या पहनें इसे लेकर हमेशा कंफ्यूज रहते है। साड़ी और सूट का फैशन तो अब पुराना हो गया है लेटेस्ट में आज हम आपको कुछ आउटफिट के स्टाइल के बारे में जानकारी दे रहे है जिसे आप आसानी से पहन सकते है।
शार्ट कुर्ती और जींस- रक्षाबंधन के मौके पर आप नए आउटफिट में शॉर्ट कुर्ती का स्टाइल चुन सकते है। आज कल शॉर्ट कुर्ती बैकलेस डिजाइन मिल रहे है। पिछले हिस्से में डोरियां लगी हों। इसके अलावा कोर्सेट वाली कुर्तियों को भी पहनना हर कोई पसंद करते है। आप अपनी पसंद की प्रिंटेड शार्ट कुर्ती को डेनिम जींस पहन सकती है।
पेंसिल स्कर्ट और ब्लॉउज- रक्षाबंधन के मौके पर इस समय स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप या स्लीवलेस ब्लॉउज स्टाइल काफी ट्रेंड कर रहा है। आप लॉन्ग स्कर्ट के अलावा पेंसिल स्कर्ट का स्टाइल भी चुन सकती है। इसके साथ स्लीवलेस ब्लॉउज स्टाइल करें, जिसपर कोई सुंदर-सा डिजाइन बना हो। इस तरह के लुक के साथ बड़े झुमके और चोकर वाला हार शानदार लगेगा। हील सैंडल या कोल्हापुरी चप्पल आप पहन सकते है।
कुर्ती और लहंगा स्कर्ट- रक्षाबंधन के मौके पर आप कुछ नया आउटफिट पहनने की सोच रहे है तो यह स्टाइल चुन सकते है। आप कुर्ती के साथ लहंगे को स्कर्ट की तरह पहन सकते है।लहंगे की स्कर्ट के ऊपर कोई सुंदर कढ़ाई वाली कुर्ती पहन लें। अगर कुर्ती पेप्लम, अंगरखा या शर्ट स्टाइल भी इसमें अच्छा लगता है।
बनारसी साड़ी- रक्षाबंधन के मौके पर आपको साड़ी का स्टाइल चुनना चाहिए। शादीशुदा या सगाई हो चुकी महिलाओं के लिए साड़ी बेस्ट पारंपरिक परिधान होता है।ये वाराणसी की पारंपरिक साड़ियां होती हैं, जो सिल्क के कपड़े से बनाई जाती हैं। इस तरह की साड़ी पर मोटा डिजाइनर बॉर्डर होता है और यह बिलकुल शाही लुक प्रदान करती है। आप रक्षाबंधन के मौके पर बनारसी साड़ी का स्टाइल चुन सकते है।
मैक्सी ड्रेस- रक्षाबंधन के मौके पर अगर आप पारंपरिक परिधान को छोड़कर कुछ वेस्टर्न चुनना पसंद कर रहे है तो सुंदर सी मैक्सी को पहन सकते है।मैक्सी ड्रेस की लंबाई घुटनों से नीचे तक होती है और ये कई अलग-अलग डिजाइन में उपलब्ध रहती हैं। इसे पहनकर आप आसानी से मौज-मस्ती कर सकेंगी।