Summer Natural Powder: गर्मी का मौसम जहां पर चल रहा है वहीं पर इस मौसम में अक्सर चेहरे की रंगत पर बुरा असर देखने के लिए मिलता है। इस मौसम में गर्मी बढ़ने के साथ चेहरे पर लाल चकत्ते होना, रैशेज, तेज जलन नजर आती है। अगर आप इन समस्याओं से राहत पाना चाहते है तो आज हम आपको कुछ चीजों से तैयार नेचुरल फायदों के बारे में जानकारी देंगे जो इस प्रकार है।
नीम की पत्तियों का पाउडर- गर्मियों में शरीर को ठंडक देने के लिए नीम की बात अलग होती है। नीम की पत्तियों से लेकर छाल तक कई गुणों से भरपूर होती है। अगर आप गर्मी में होने वाले एक्ने, पिंपल्स की समस्या से जूझ रहे है तो नीम की पत्तियों से तैयार पाउडर का इस्तेमाल कर सकते है। यह त्वचा में जान लाने के साथ एक्स्ट्रा ऑयल को हटाती है।
चंदन पाउडर- गर्मियों के मौसम में शरीर के साथ त्वचा को राहत देने के लिए चंदन का प्रयोग फायदेमंद होता है। गर्मी में चंदन पाउडर का लेप लगाने से स्किन की समस्याओं पर राहत मिलती है।ये रंगत निखारने और त्वचा को मुलायम बनाने का काम करता है।
मुल्तानी मिट्टी- चेहरे की गर्मी को शांत करने के लिए घरेलू नुस्खों में शामिल मुल्तानी मिट्टी से बेहतर कुछ नहीं है। अगर आप चेहरे के साथ ही मुल्तानी मिट्टी को हाथ-पैरों में लगाते है तो जलन से राहत देने का काम करती है। टैनिंग हटाकर रंगत निखारने का काम करती है।
संतरा के छिलकों का पाउडर - विटामिन सी से भरपूर संतरा जितना आंखों या अन्य समस्याओं के लिए फायदेमंद होता है उस तरह ही स्किन समस्याओं से भी राहत दिलाता है। संतरे के छिलकों से तैयार पाउडर को स्किन पर लगाने से ठंडक के साथ आपको फ्रेश फील होता है।
गुलाब की पंखुड़ियों की तासीर - गर्मी के मौसम में चेहरे को सही रखने के लिए आप गुलाब की पखुड़ियों का इस्तेमाल कर सकते है। गर्मी की स्किन केयर के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को धोकर सुखा लें और इसका पाउडर बनाकर स्टोर किया जा सकता है। यह नेचुरल पाउडर बिना किसी साइड इफेक्ट्स के चेहरा नेचुरल बनाता है।