Phulkari Dupatte For Lohri : हर साल की तरह 13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है। इस मौके पर खाने से लेकर आउटफिट पर फोकस किया जाता है। अगर आपके पास लोहड़ी पर पहनने के लिए सिर्फ सिंपल सूट है तो घबराएं नहीं। आप सिंपल सूट के साथ फुलकारी डिजाइन वाले एक से बढ़कर एक दुपट्टे ट्राई कर सकते है। जो आपके लुक को बढ़ा देते है।
शीश-महल या मिरर वर्क फुलकारी (Mirror Work Phulkari Dupatta)- लोहड़ी के मौके पर सिंपल सूट के साथ आप छोटे-छोटे शीशों वाला यह दुपट्टा पहन सकते है। यह लोहड़ी के मौके पर आपका चेहरा चमका देते है। यह दुपट्टा खास तौर पर पेस्टल रंगों जैसे कि फिरोजी या बेबी पिंक में बहुत सुंदर लगता है। आप पटियाला के साथ पहन सकते है।
मल्टीकलर फुलकारी दुपट्टा (Multicolor Phulkari Dupatta)- लुक को परफेक्ट बनाने के लिए आप मल्टीकलर या पचरंग दुपट्टा पहन सकते है। इसके लिए आप एक व्हाइट चिकनकारी सूट निकालें और उस पर यह मल्टीकलर फुलकारी दुपट्टा डाल लें। यह अच्छा लगेगा।
नीलम फुलकारी दुपट्टा (Neelam Phulkari Dupatta)- आप लोहड़ी के मौके पर नीलम फुलकारी डिजाइन वाला दुपट्टा सूट के साथ पहन सकते है। इस दुपट्टे की खासियत की बात करें तो, इसमें काले या गहरे नीले रंग के कपड़े पर चमकीले पीले या लाल धागों से कढ़ाई की जाती है। यह डिजाइन बहुत ही सोबर और स्टाइलिश लगता है।
यह दिखने में बहुत ही रॉयल और हैवी लगता है। लोहड़ी की रात के लिए आप एक लाल या सुनहरे रंग का बाग फुलकारी दुपट्टा चुन सकती हैं। इसे एक बिल्कुल सादे क्रीम या काले रंग के सूट के साथ पहनें।