Stylish Sweaters For Men: सर्दियों का मौसम चल रहा है इस मौसम में सेहत के साथ ही गर्म कपड़ें क्या पहनें इसका भी ख्याल रखना जरूरी होता है। सर्दी के सीजन में कौन सी स्वेटर पहनना सही होगा या हुडी ही बेस्ट है। इसके बारे में आज हम आपको स्वेटर्स की बेस्ट डिजाइन के बारे में बता रहे है जो आपके लुक को स्टाइलिश और कंफर्टेबल बनाती है।
सर्दियों के लिए आप केबल निट स्वेटर का ऑप्शन चुन सकती है। यह सर्दी में सबसे क्लासी और ट्रेंडी ऑप्शन है. इसका मोटा और टेक्सचर वाला डिजाइन न सिर्फ आपको ज्यादा गर्म रखता है, बल्कि लुक को भी काफी रिच बना देता है। इसे लड़के जींस या डार्क ट्राउज़र और बूट्स के साथ पहन सकते है।
सर्दी के फैशन में लड़कों के लिए टर्टल नेक स्वेटर की डिजाइन भी बेस्ट रहेगी। सिंपल लेकिन एलिगेंट दिखना चाहते हैं. ये गर्दन को पूरी तरह कवर करता है, जिससे ठंड से भी बचाव होता है और लुक भी स्मार्ट लगता है। इसे आप जैकेट और ब्लेजर के अंदर पहन सकते है।
सर्दी में पहले से लड़कों के बीच वी- नेक स्वेटर की डिजाइन फेमस रही है। कॉलेज और ऑफिस दोनों के लिए बढ़िया ऑप्शन माना जाता है. इसे शर्ट के ऊपर पहनने से लुक साफ-सुथरा और प्रोफेशनल दिखता है. ये बॉडी को स्लिम और शार्प लुक देता है, इसलिए जिन लोगों को स्मार्ट ड्रेसिंग पसंद है।
सर्दियों में आप कार्डिगन स्वेटर पहन सकते है। इस डिजाइन की बात करें तो, इसका ओपन या बटन वाला स्टाइल लेयरिंग के लिए बहुत अच्छा रहता है. इसे टी-शर्ट या शर्ट के ऊपर पहनकर आप कैजुअल आउटिंग में भी पहन सकते है।
सर्दियों में आप कलर ब्लॉक या प्रिंटेड स्वेटर पहन सकते है। ये स्वेटर सिंपल विंटर आउटफिट में सबसे स्टाइलिश और बेहतरीन लगते है। इस स्वेटर को आप प्लेन जींस या पैंट के साथ पहनना सबसे बेहतर रहता है।