Year Ender 2024: हमारी सेहत के साथ ही स्किन का ख्याल रखना जरूरी हो जाता है। त्वचा की देखभाल के लिए एक से बढ़कर एक सोशल मीडिया पर ब्यूटी ट्रेंडिंग हैक्स वायरल हो रहे है। इनका इस्तेमाल करने से भले फायदा मिले ना मिले लेकिन त्वचा को नुकसान जरुर मिल जाते है। कई हैक्स ऐसे हैं, जो कुछ लोगों को अच्छे रिजल्ट देते हैं, तो वहीं कुछ लोगों की स्किन पर खराब असर पड़ता है जिसे आज से आपको अपने पास से हटा देना चाहिए।
1. फेस पर टूथपेस्ट का प्रयोग- डर्मेटोलॉजिस्ट और डर्मेटो-सर्जन डॉ. रिंकी कपूर ने इन हैक्स की जानकारी दी है। इसमें वायरल एक हैक है इसका इस्तेमाल करना हर कोई पसंद करते है लेकिन टूथपेस्ट में मौजूद एंजाइम्स स्किन को खराब कर सकते है।
2. रेटिनॉल का कम इस्तेमाल- स्किनकेयर रूटीन में रेटिनॉल का इस्तेमाल एंटी-एजिंग से जुड़ा प्रोडक्ट है। इसमें झुर्रियों और फाइन लाइंस को कम करने वाले इंग्रीडिएंट्स होते हैं। इसका ज्यादा इस्तेमाल सही नहीं होता है।
3. वैक्यूम पोर क्लीनर- त्वचा के लिए इस्तेमाल किए जाने वाली यह डिवाइस पोर्स की क्लीनिंग के लिए इस्तेमाल की जाती है। भले ही फायदेमंद है वहीं पोर क्लीनिंग वाला यह डिवाइस स्किन से नेचुरल ऑयल्स को भी निकाल सकता है, जो स्किन डैमेज कर सकता है।
4. ब्लश- मेकअप में इस्तेमाल किया जाने वाला यह ब्यूटी प्रोडक्ट गालों के लिए इस्तेमाल किए जाते है। इसमें गालों पर लाल या गुलाबी निखार देने के लिए यूज किया जाता है। डॉ. कपूर बताती हैं कि इस प्रोडक्ट का ओवरलोड करने से पोर्स बंद हो सकते हैं। इसलिए इसका यूज कम या फिर जरूरत पर ही किया जाना चाहिए।
5. सनस्क्रीन कॉन्टूरिंग- सर्दी के मौसम में त्वचा पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन सोशल मीडिया पर एक हैक्स सनस्क्रीन कॉन्टूरिंग प्रोडक्ट की चर्चा थी। इसका ज्यादा इस्तेमाल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को पैदा करता है।सनस्क्रीन सिर्फ फेस या स्किन के कुछ हिस्सों पर ही लगाया जाता है।