चेहरे की सुंदरता को बनाएं रखने के लिए वैसे तो हम कई तरीके अपनाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं भारत ही नहीं दुनियाभर में कई स्कीन केयर टिप्स ऐसे है। जिनका इस्तेमाल कर हम चेहरे को सुंदर रख सकते है। आज हम आपको दुनियाभर के स्किन केयर के तरीकों के बारे में जानकारी दे रहे है जो महिलाओं की स्किन को बेहतर बनाते है।
हम हमेशा से कोरियन ब्यूटी केयर की चर्चा करते आए है जहां पर हर कोई मानता है कोरियन महिलाओं की त्वचा बेदाग और चमकदार होती है। कोरिया में स्किन केयर रूटीन का सबसे अच्छा तरीका डबल क्लींजिंग है। यहां पर ऑयली क्लींजर का इस्तेमाल मेकअप, सनस्क्रीन और गंदगी हटाने के लिए करते हैं और लिक्विड वाला क्लींजर त्वचा को साफ करता है। त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए टोनर या एसेंस का इस्तेमाल किया जाता है।
कोरियन ब्यूटी केयर के बाद जापान में भी बेहतरीन तरीके से स्किन केयर होता है। यहां पर स्किन केयर के लिए शीट मास्क का इस्तेमाल किया जाता है। इन शीट मास्क को सीरम में भिगोया जाता है जो त्वचा को अंदर से हाइड्रेशन और एंटी एजिंग गुण देता है। यहां पर त्वचा के लिए अगर आप हफ्ते में 1 या 2 बार शीट मास्क का इस्तेमाल करते हैं तो त्वचा चमकदार होती है।
कोरिया और जापान के बाद हम तुर्की के स्किन केयर रूटीन के बारे में जान सकते है। चेहरे को स्टीम देना यहां की स्किन केयर का हिस्सा होता है। अगर आप भाप को नियमित रूप से करते हैं तो, भाप पोर्स को खोलने, गदंगी को निकालने में मदद करती है. आप गर्म पानी के कटोरे पर झुककर या फेशियल स्टीमर का उपयोग करके इसे घर पर कर सकते हैं।
चीन का स्किन केयर भी जापान और कोरिया की तरह ही होता है। यहां पर स्किन केयर में गुआ शा का इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल यह एक स्किन केयर रूटीन का खास टूल है। इसका इस्तेमाल करके चेहरे की मालिश की जाती है। गुआ शा स्टोन की मदद से ब्लड सर्कुलेशन और चेहरे की मांसपेशियों के खिंचाव को कम करने में मदद करता है।
फ्रांस और यूरोप देशों में भी स्किन केयर का तरीका अलग है यहां पर फेशियल मसाज का तरीका अपनाया जाता है। यहां पर रोजाना मालिश अगर हम चेहरे पर करते हैं तो इससे चेहरे की सूजन और त्वचा टाइट होती है। आप मसाज करने के लिए सीरम या मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं तो, मसाज का तरीका अपना सकते है।
भारत में स्किन केयर के तरीके बेहद शानदार है। यहां पर त्वचा को पोषण और साफ रखने के लिए हल्दी, बेसन, चंदन पाउडर, मुल्तानी मिट्टी और दही जैसी चीजों को मिलाकर हर्बल पैक बनाकर लगाया जाता है। यह त्वचा की केयर के लिए बेस्ट है।