Royal Look Cotton Saree: भारतीय महिलाओं के लिए सबसे खास परिधानों में से एक साड़ी होती है। जिसे पहनना हर किसी को पसंद होता है तो वहीं पर स्टाइल में चार चांद लगाने के लिए महिलाएं एक से बढ़कर एक डिजाइन और रंग में साड़ी पहनती है। अगर आप भी रॉयल और परफेक्ट लुक के लिए साड़ी तलाश रही हैं, तो आज हम आपको कुछ लेटेस्ट और डिजाइनर कॉटन साड़ी के बारे में बताएंगे जो आपके लुक को बढ़ा देती है।
ब्राउन एंड ब्लैक कॉटन साड़ी- आप किसी भी फंक्शन में पहनने के लिए इस साड़ी डिजाइन को चुन सकते है। इस तरह की लेटेस्ट डिजाइनर ब्राउन एंड ब्लैक कॉटन साड़ी आपके लुक को रॉयल बनाने का काम करेंगे। इस डिजाइन की साड़ी के साथ आप मॉडर्न टच देने के लिए आप स्ट्रैप वाले या हाफ स्लीव ब्लाउज को शामिल कर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।
ब्राउन प्लेन कॉटन साड़ी- आप किसी भी फंक्शन के लिए इस तरह की साड़ी को पहन सकते है। यह साड़ी की डिजाइन आपके सभी तरह की साड़ी की डिजाइन में से एक है। किसी खास फंक्शन या फैमिली गेट-टुगेदर के दौरान पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ियां सबसे अलग और सुंदर लगती हैं, जो आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगा देगी। ऐसी साड़ी को आप नजदीकी बाजार से खरीद सकती हैं या आपको इस तरह की साड़ी ऑनलाइन भी मिल जाएगी।
स्काई ब्लू या लाइट ब्लू प्लेन कॉटन साड़ी- आप किसी भी फंक्शन में खूबसूरत दिखने के लिए इस डिजाइन की साड़ी पहन सकते है। आप वहां पहनने के लिए साड़ी तलाश रही हैं, तो अब आप इस स्काई ब्लू या लाइट ब्लू प्लेन कॉटन साड़ी को पहनकर सिंपल, क्लासी और रॉयल लुक क्रिएट कर सकती हैं। कहते है कि, ऑफिस लुक में स्लीवलेस या हॉल्टर नेक ब्लाउज वाली साड़ी खास नजर आती है।
व्हाइट प्लेन कॉटन साड़ी- आप किसी फंक्शन के लिए साड़ी चुन रहे है तो इस डिजाइन की साड़ी चुन सकते है। इसके लिए खास फंक्शन या त्यौहार पर पहनने के लिए इस तरह की खूबसूरत व्हाइट प्लेन कॉटन साड़ी को पहन सकते है। ऐसी साड़ी डिजाइंस इन दिनों काफी ट्रेंड में है, जो आपके लिए भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। ऐसी साड़ी को पहनकर आप बला की खूबसूरत लगेंगी साथ ही रॉयल लक भी क्रिएट कर सकती हैं।