गर्मियों के मौसम में अक्सर तेज तापमान होने की वजह से चेहरे पर कई तरह की समस्याए हो जाती है। इसमें ही त्वचा पर टैनिंग, डार्कनेस और रूखापन को दूर करने के लिए आपको आज हम नेचुरल चीजों से तैयार उबटन के बारे में बता रहे है। जिसे लगाने से त्वचा साफ होती है और पोषण मिलता है। चलिए जानते हैं इन 5 प्रकार के उबटन के बारे में।
1. बेसन, हल्दी और दूध का उबटन - त्वचा को साफ करने के लिए आप बेसन, हल्दी और दूध की मदद से उबटन तैयार कर सकते है। इसे बनाने के लिए आप 2 चम्मच बेसन, 1 चुटकी हल्दी और थोड़ा कच्चा दूध मिलाएं। इस पेस्ट को नियमित लगाने से डार्कनेस दूर होती है और नेचुरल चमक बनी रहती है।
2. मुल्तानी मिट्टी, टमाटर का रस और एलोवेरा जेल -गर्मियों में चेहरे का कालापन और खोई रंगत पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी के साथ अन्य चीजों का प्रयोग कर उबटन बना सकते है। इसके लिए आप 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्मच टमाटर का रस और थोड़ा एलोवेरा जेल मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। नियमित लगाने से सन टैनिंग के साथ डार्कनेस दूर होता है।
3. चंदन, गुलाब जल और नींबू का उबटन- यहां पर आप चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए इस उबटन का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप 1 चम्मच चंदन पाउडर में गुलाब जल और कुछ बूंदें नींबू की मिलाएं। इस पेस्ट को आप 15 मिनट तक लगाकर रखें और सामान्य पानी से धो लें। ऐसा करने से आपके चेहरे की टैनिंग दूर होती है।
4. आलू का रस और चावल का आटा उबटन- गर्मियों से त्वचा पर पनपी समस्याओं के लिए आप आलू के रस का इस्तेमाल कर सकते है। इसे लेकर उबटन बनाने के लिए आप 2 चम्मच आलू के रस में 1 चम्मच चावल का आटा मिलाएं और चेहरे पर लगा लें। इस प्रकार का उबटन इस्तेमाल करने से चेहरे की डार्कनेस दूर होती है।
5. ओट्स, दही और शहद का उबटन- इस उबटन को बनाने के लिए पिसे हुए ओट्स में 1 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें। इस पेस्ट से डेड स्किन हट जाती है और स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग हो जाती है।