स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत ने अपने घरेलू जमीन पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली थी। जहां भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार की वजह से टीम इंडिया की दुनियाभर में आलोचना हो रही है। हर कोई टीम के खराब प्रदर्शन के बारे में बात कर रहा है। (सभी फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
भारत के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी खराब रहा। एक भी मैच में टीम इंडिया ने अच्छा खेल नहीं दिखाया। जिसका नतीजा ये रहा कि भारत को तीनों मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़ी। भारत ने कीवियों के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज 0-3 से गंवाया है।
इस टेस्ट सीरीज में मिली हार की वजह से की वजह भारत को भारी नुकसान हुआ है। घरेलू सीरीज में 0-3 की शर्मनाक हार के बाद भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) तालिका में टॉप स्थान गंवा बैठा। अब ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है।
WTC के फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए अब भारत को ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले पांच मैच की टेस्ट सीरीज के कम से कम चार मैच जीतने ही होंगे। तभी भारत WTC के फाइनल में पहुंच पाएगा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत कितना कमाल दिखा पाएगा, ये देखने लायक होगा।
डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र में यह भारत की यह पांचवीं हार है। जिसका असर WTC के पॉइंट्स टेबल में देखने मिला है। भारत के अंक प्रतिशत (पीसीटी) में बड़ी गिरावट आई। टीम का अंक प्रतिशत 62.82 से खिसक कर 58.33 हो गया। भारत अब दूसरे स्थान पर आ गया है।
मुंबई में खेले गए तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रन से हराकर 3-0 से सूपड़ा साफ किया। 24 साल बाद भारत को किसी टीम ने वाइटवॉश किया है। टेस्ट में 1999-2000 के बाद भारतीय टीम को पहली बार क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। टीम को तब दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से हराया था।
भारतीय टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
जानकारी के लिए बता दें कि अब 22 नवंबर से भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। जहां दोनों टीमों को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तरह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ये सीरीज ही भारत की किस्मत का फैसला करेगी कि भारतीय टीम WTC के फाइनल में खेलेगा या नहीं।