वट सावित्री व्रत (सौ. फाइल फोटो)
लाल सिल्क साड़ी- व्रत रखने के दौरान आपको लाल रंग पहनना चाहिए, यह रंग शुभ रंगों में से एक होता है। इसके लिए आप लाल रंग की सिल्क की साड़ी पहन सकते है। बनारसी या फिर कांजीवरम सिल्क फैब्रिक की साड़ी आपको त्योहार के दिन सबसे खूबसूरत दिखने में मदद करेगी।
चंदेरी प्रिंट साड़ी- व्रत सावित्री के मौके पर आप इस प्रकार की साड़ी को भी पहन सकते है। इसका स्टाइल भी आपके लिए बेस्ट रहेगा। हरा रंग सही होता है लेकिन लाल और हरे रंग के कॉम्बिनेशन वाली साड़ी खरीदकर आप पहन सकते है।
गोल्डन साड़ी- वट सावित्री के मौके पर आप साड़ी चुन रही है तो चमकदार गोल्डन साड़ी का स्टाइल चुन सकते है। गोल्डन रंग की साड़ी हर मौके पर कमाल की लगती है। इसे आप बाद में किसी शादी-विवाह में भी कैरी कर सकती हैं।
घरचोला साड़ी- आप गुजरात की फेमस साड़ी घरचोला पहन सकते है। वट सावित्री पर घरचोला साड़ी आप पहनते है तो आपका लुक एथनिक नजर आता है। इसके साथ आप एसेसरीज भी मैचिंग पहन सकते है।
शिफॉन साड़ी - आप वट सावित्री के मौके पर इस शिफॉन फैब्रिक की साड़ी पहन सकते है। इस प्रकार की साड़ी हल्की होने के साथ पहनने पर काफी अच्छी लगती है। आप बेल्ट के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
नेट साड़ी- आप हमेशा से फेमस इस साड़ी का स्टाइल चुन सकती है इसमें नेट फैब्रिक का कपड़ा आपके लिए सही रहेगा। साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करे, ताकि आपका अंदाज ग्लैमरस भी लगे। इसके साथ अपने बालों को खुला रखें और कानों में ईयररिंग्स पहनें।