Sri Krishna Janmashtami 2025: आज देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का माहौल बना हुआ है तो वहीं पर सबसे खूबसूरत नजारा मथुरा-वृंदावन के श्रीकृष्ण मंदिरों में देखने के लिए मिल रहा है। जन्माष्टमी के इस खास मौके पर भगवान श्रीकृष्ण के दरबार सज गए है तो वहीं पर इस बार की सजावट बेहद आकर्षक लग रही है।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर को 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम पर सजाया गया है। वही पर इस मंदिर के फूल बंगला में ठाकुर जी के विराजमान स्थान को सिंदूरी रंग के फूलों से सजाया गया है। ये फूल कोलकाता और बेंगलुरु से मंगाए गए हैं। यहीं से ठाकुरजी भक्तों को दर्शन दे रहे है।
जन्माष्टमी का सबसे खास नजारा मथुरा और वृंदावन में देखने को मिल रहा है। यहां पर भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली होने के नाते भगवान के दर्शन के लिए करीब 10 लाख श्रद्धालु इस पावन अवसर पर वृंदावन पहुंचे हैं। बांके बिहारी मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं।
कहीं रासलीला की झलक, तो कहीं मयूर नृत्य ने देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। शोभायात्रा के दौरान पूरे नगर में उत्साह और श्रद्धा की लहर दौड़ गई।
बताया जा रहा है कि, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में ठाकुरजी की पोशक बेहद खास बताई जा रही है। इस पोशक को मथुरा के कारीगरों ने अपनी कुशलता से इसमें सोने और चांदी के तारों का बारीकी से काम किया है जो 6 महीने में बनकर तैयार हुई है। इसमें इंद्रधनुष के सात रंगों का अद्भुत संयोजन किया गया है। इस अलंकारिक वेशभूषा में ठाकुरजी के दर्शन भक्तों को दिव्य और अलौकिक अनुभव देंगे।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा में सुरक्षा को लेकर अभूतपूर्व इंतज़ाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस, पीएसी और खुफिया एजेंसियां तैनात हैं। आतंकवादी गतिविधियों की आशंका को देखते हुए एटीएस कमांडो की भी तैनाती की गई है। पूरे क्षेत्र की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जा रही है और हर श्रद्धालु की गहन चेकिंग हो रही है।