भारतीय टीम के उभरते सितारे सरफराज खान अपने आक्रमक खेल के लिए काफी फेमस है। लेकिन इसके अलावा उनकी लव स्टोरी भी काफी शानदार है। लोगों को की मानें उनकी प्रेम कहानी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। (सभी फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
सरफराज खान की बेगम का नाम रोमाना जहूर है, जो जम्मू-कश्मीर के शोपियां शहर की रहने वाली है। रोमाना सरफराज की बहन की दोस्त हैं। उनकी जब पहली बार मुलाकात हुई थी तब वह दिल्ली में बीएससी की पढ़ाई कर रही थीं।
सरफराज की कजिन बहन ने ही सरफराज और रोमाना को मिलवाया था। यह युवा क्रिकेटर पहली ही नजर में रोमाना को दिल दे बैठा था। जिसके बाद से उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई।
वहीं रोमाना के माता-पिता और बहन पहली बार सरफराज से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक मैच के दौरान मिले थे। जहां उन्हें सरफराज पसंद आ गए थे और उनकी शादी की बात शुरू हो गई थी।
सरफराज खान और रोमाना जहूर ने 6 अगस्त 2023 के दिन शादी रचाई थी। उनकी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जहां लोगों ने उन्हें बधाईयां संदेश भी दिया था।
जब सरफराज को फरवरी 2024 में टेस्ट डेब्यू कैप मिली, तब भी वह स्टेडियम में मौजूद थी। साथ ही जब पहले ही मैच में सरफराज ने फिफ्टी लगाई तो उन्होंने जमकर तालियां भी बजाई थी।
सरफराज खान पिता बन गए हैं। उनके घर बेटे ने जन्म लिया है। रोमाना ने 21 अक्टूबर को बेटे को जन्म दिया है। जिसकी फोटो वायरल हुई है, जहां वह अपने बेटे को लेकर अपने पिता के साथ खड़े हैं।
इस समय सरफराज खान न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। इस सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने शानदार खेल दिखाया और 150 रन बनाए। हालांकि इस मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा है।