बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म लुटेरा के रिलीज को 5 जुलाई यानी आज 11 साल पूरे हो गए हैं। लुटेरा रणवीर सिंह के करियर का बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ है।
रणवीर सिंह ने लुटेरा से पहले बैंड बाजा बारात और लेडीज वर्सेज रिक्की बहल जैसे फिल्में की थी। इन दोनों फिल्म में दमदार और एनर्जी से भरपूर परफॉर्मेंस से पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी।
लुटेरा की कहानी 1950 के दशक के बंगाल के बैकड्रॉप पर बनी थी। लुटेरा में रणवीर सिंह ने एक चोर की भूमिका निभाई थी, जिसने अपनी परफॉर्मेंस से का दिल जीत लिया।
रणवीर सिंह का फिल्म के लिए किया गया ट्रांसफॉर्मेशन काबिले तारीफ था, साथ इससे सभी को समझ में आ गया था कि रणवीर किसी भी किरदार में खुद को ढाल सकते हैं।
रणवीर ने एक्टिंग में अपने शुरुआती चरण में कमाल की मैच्योरिटी दिखाई थी। ऐसे में फिल्म के क्लाइमेक्स में उनकी एक्टिंग ने सभी को इमोशंस कर दिया है।
एक्टर के रूप में रणवीर के करियर को आकार देने में फिल्म की अहम भूमिका को समझ सकते हैं। इस फिल्म ने उनकी वर्सेटिलिटी को दर्शाया और उनकी आने वाले रोल्स के लिए एक स्टैंडर्ड सेट किया।
रणवीर सिंह अपनी जबरदस्त एक्टिंग और टैलेंट से हमें हैरत में डाल रहते हैं। कहना गलत नहीं होगा की एक्टर हमारे जमाने के सबसे बेहतरीन और वर्सेटाइल परफॉर्मर के रूप में सभी का दिल जीत रहे हैं।