Akshaya Tritiya 2025: आने वाले 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जा रहा है। यह दिन खास दिन में से एक होता है इस दिन बिना किसी मुहूर्त के ही शुभ कार्य किए जाते है। अगर आप इस खास मौके पर आभूषण या गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इन लेटेस्ट कलेक्शन पर नजर डाल सकते है।
सोने का हार- अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। इसके लिए इस दिन आप खास सोने का हार तैयार कराएं। बाजार में आपको 4 से 5 ग्राम सोने में भी हार आसानी से मिल जाते हैं। वहीं पर सोने के हार में आप लेटेस्ट डिजाइन की तलाश कर सकते है और खरीददारी कर सकते है।
पैंडेंट सेट- सोने के हार के अलावा आप सोने की चेन के लिए पैंडेट भी खरीद सकते है। ज्वैलरी मार्केट में पैंडेट की एक से बढ़कर एक डिजाइंस मौजूद है। आप सोने की हल्की सी चेन भी अपने लिए खरीद सकते हैं। यदि दोनों चीजें खरीदने का बजट नहीं है तो आप सिर्फ पैंटेंड खरीद कर रख लें और चेन बाद में खरीद लें।
अंगूठी- अगर आप सोने की अंगूठी अक्षय तृतीया पर खरीदने का प्लान कर रहे है तो आपको किफायती दामों में अच्छी चीजें मिल जाएगी। ऐसे में आप अपने घर की महिलाओं के लिए सोने की अंगूठी खरीद सकते हैं। यदि बजट कम है तो ऐसी अंगूठी खरीदें, जिसे रोजाना में पहन सकते है।
पायल- आप सोने के आभूषण तो खरीदते ही है लेकिन बजट थोड़ा कम है तो आप चांदी के आभूषण भी खरीद सकते है। चांदी की पायल आप पैरों में खूबसूरती बढ़ाने के लिए कर सकते है। यहां पर चांदी की पायल की लेटेस्ट डिजाइन मार्केट में मिल जाती है इसे आप खरीद सकते है।