बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह का जन्म 20 जुलाई 1950 में हुआ। नसीरुद्दीन शाह आज अपना 74वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं।
नसीरुद्दीन शाह ने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। इसके लिए नसीरुद्दीन ने कड़ी मेहनत की।
नसीरुद्दीन शाह ने पिता के खिलाफ जा कर बॉलीवुड के कदम रखा था। एक्टर का हमेशा से सपना था वह एक्टर बने। इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया था।
नसीरुद्दीन शाह ने साल 1967 में आई फिल्म अमन से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
एक्टर ने इसके बाद निशांत, स्पर्श, मंडी, बाजार, कथा, जाने भी दो यार, जुनून जैसे फिल्में आई थीं। इसके बाद वह इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर बन गए थे।
नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें फिल्म अमन के लिए 7.50 रुपये मिले थे। इस रकम से उन्होंने दो हफ्ते तक का खर्चा चलाया था।
नसीरुद्दीन शाह आखिरी बार वेब सीरीज ताज में नजर आए थे। इसने उन्होंने अदिति राव हैदरी, राहुल बोस, संध्या और जरीना वहाब के साथ काम किया था।