दिग्गज सिंगर मोहम्मद अजीज का जन्म 2 जुलाई 1954 को कोलकाता के पश्चिम बंगाल के गुमा में हुआ था। सिंगर का पूरा नाम सईद मोहम्मद उल नबी रखा गया था।
2 जुलाई यानी आज मोहम्मद अजीज की बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर जानिए मोहम्मद अजीज के जीवन से जुड़े कुछ अनसुनी बातों के बारे में, जिनके बारे में शायद ही लोगों को पता होगा।
मोहम्मद अजीज ने एक्टर अमिताभ बच्चन की फिल्म मर्द के गाने मैं हूं मर्द तांगे वाला को अपनी आवाज दी थीं। इस गाने से सिंगर रातों-रात फेमस हो गए थे।
मोहम्मद अजीज ने हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली, उड़िया और कई दूसरी भाषाओं में प्लेबैक सिंगिंग की थी। इतना ही नहीं मोहम्मद अजीज, मोहम्मद रफी के बहुत बड़े फैन थे।
मोहम्मद अजीज का निधन 27 नवंबर 2018 को हो गया था। उस समय सिंगर की उम्र महज 64 साल की थी। सिंगर की बेटी ने उनके निधन की जानकारी दी थी।
मोहम्मद अजीज ने अपने पूरे जीवन में 20 हजार से भी ज्यादा गाने गाए। उन्होंने अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर और सनी देओल जैसे सुपरस्टार्स के फिल्मों में अपनी आवाज दी थी।
मोहम्मद अजीज ने आप के आ जा ने से, इमली का बूटा बेरी का पेड़, कागज कलम दवात ला, दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए, मेरे दो अनमोल रतन, माई नेम इज लखन और तुझे रब ने बनाया होगा जैसे कई गाने गा चुके हैं।