साल 1998 में सिनेमाघरों में एक ऐसी फिल्म ने दस्तक दी जिसने मलाइका के पूरे करियर को एक नई दिशा दी। ये कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म ने मलाइका की किस्मत ही बदलकर रख दी। शाहरुख खान और मनीषा कोइराला की फिल्म ने उन्हें एक नई दिशा दी।
शाहरुख खान और मनीषा कोइराला की इसी फिल्म से प्रीति जिंटा ने भी अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं, आज मलाइका अरोड़ा जिस मुकाम पर हैं, उस तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया है। शुरुआत में उन्हें काफी रिजेक्शन भी झेलना पड़ा।
अपने दो दशक से ज्यादा लंबे करियर में एक्ट्रेस अब तक पॉप्युलर डांसर, वीजे और एक एक्ट्रेस के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वहीं एक वक्त ऐसा था, जब मलाइका को हर तरफ से रिजेक्शन ही मिल रहा था।
मलाइका ने रिजेक्शन मिलने के बाद भी कभी हार नहीं मानी और आगे बढ़ती रहीं। आज भले ही मलाइका फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन रियलिटी शोज और अपने बाकी कामों से खूब पैसा कमा रही हैं। बिना कोई हिट फिल्म किए भी एक्ट्रेस लग्जरी लाइफ जीती हैं।
एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी लाइमलाइट में रहती हैं। इसके अलावा उनकी फिटनेस को लेकर भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है। 50 की उम्र में भी मलाइका इतनी यंग और फिट नजर आती हैं। इसीलिए उनके फैंस उन पर मरते हैं।
मलाइका को फिल्म इंडस्ट्री में काफी साल हो चुके हैं। अब तक उन्होंने खूब पैसा, नाम और शोहरत कमाई है। इसके लिए उन्होंने खूब मेहनत की। साल 1998 उनके लिए काफी लकी साबित हुआ। फिल्म दिल से एक गाने में बतौर डांसर उन्हें अपने टैलेंट को दिखाने का मौका मिला।
फराह खान ने बताया कि ‘छैंया छैंया’ गाने को रेलवे स्टेशन पर शूट करना चाहते थे, लेकिन फिर इसे चलती ट्रेन पर शूट किया गया। यही वो गाना है, जिसने मलाइका के करियर को नई उड़ान दी। इस गानें से एक्ट्रेस रातों रात स्टार बन गईं। इस गाने का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा।
ये गाना पहले, शिल्पा और रवीना को ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया। इसके बाद ये गाना मलाइका को ऑफर हुआ, जो उनके करियर के लिए गेम चेंजर साबित हुआ।