Friendship Day 2025: फ्रेंडशिप डे दुनियाभर में 3 अगस्त को मनाया जाने वाला है। यह दिन दोस्ती के त्योहार के रूप में जाना जाता है। दोस्ती दो लोगों के बीच भी होती है तो वहीं पर कुछ लोगों के बीच होती है। दोस्ती के दिन पर गिफ्ट और मैसेज के जरिए दिन को खास बनाते है। दोस्ती के दिन को खास बनाने के लिए आप खाने में कुछ नया ट्राई कर सकते है। आज हम आपको कुछ खास डिशेज के बारे में जानकारी दे रहे है जिसे आप घर पर दोस्तों के साथ बनाकर खा सकते है।
मसाला फ्रेंच फ्राइज - दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे के दिन को खास बनाने के लिए आप फ्रेंच फ्राइज बना सकते है। यह आलू से बने स्नैक्स लोगों को काफी भाते है तो वहीं पर इसे बनाना भी बेहद आसान होता है। इसे बनाने के लिए आप आलू से आप फ्राइज बना लें और फिर मसालों को इसके ऊपर डालें. इसके ऊपर आप लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर और चाट मसाला को डालें और इसे अच्छे से मिक्स करें।
ब्रेड पिज्जा- फ्रेंडशिप डे के मौके पर यह टेस्टी ऑप्शन को तैयार कर सकते है। इसके लिए आप तवे पर ब्रेड पिज्जा तैयार कर सकते है। इसे बनाने के लिए आप ब्रेड स्लाइस पर पिज्जा सॉस, सब्जियां, चीज और ऑरेगैनो को डालें. इसे आप तवे पर पका लें।
वेज ग्रिल सैंडविच- फ्रेंडशिप डे के मौके पर आप कुछ नया बनाने की सोच रहे है तो यह डिश तैयार कर सकते है। वेज ग्रिल सैंडविच का तरीका सबसे अच्छा है और आसान तरीके से इसे बना सकते है। इसे बनाने के लिए आप ब्रेड में बटर लगाएं और इसमें सब्जी की फिलिंग को डालें और चीज डालें. ब्रेड से इसे कवर करें और फिर इसे आप पका लें।
व्हाइट सॉस पास्ता- फ्रेंडशिप डे के मौके पर आप स्पेशल डिश बना सकते है। यहां पर दोस्तों की पसंद के साथ आप व्हाइट सॉस पास्ता बना सकते है इसे बनाना आसान है।पास्ता में आप पसंद की सब्जी को डालें और इसमें चीज डालें।