महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग यानी एमपीएससी के माध्यम से वर्ष 2022-23 में आयोजित अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण राजपत्रित अधिकारी पद के अंतिम परिणाम में महाज्योति संस्था की मैत्रेयी अविनाश जमदाडे ने लड़कियों में राज्य में अव्वल स्थान प्राप्त किया।
मैत्रेयी जामदाडे ने अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण अधिकारी' राजपत्रित पद के लिए हुई परीक्षा में राज्य में लड़कियों के बीच पहली रैंक हासिल की है। दिलचस्प बात यह है कि मैत्रेयी जमदाडे को अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण विभाग में एक अधिकारी के रूप में देश और राज्य की सेवा करने का सुनहरा अवसर मिला है।
पुणे में रहने वाली मैत्रेयी जामदाडे ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले और क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले का बहुजन कल्याण और महिला शिक्षा के विचार पर बनी 'महाज्योति' संस्था की योजनाओं का लाभ उठाने का मुझे सुनहरा अवसर मिला। विशेष रूप से, एमपीएससी के माध्यम से ली गई 'अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण विभाग (राजपत्रित) अधिकारी पद परीक्षा में मैंने पहला स्थान प्राप्त किया, जिसकी मुझे खुशी है।
एमपीएससी 'अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण अधिकारी' राजपत्रित पोस्ट फाइनल रिजल्ट में मैं मुख्य परीक्षा में 119 अंक और साक्षात्कार में 50 में से 35 अंक उच्चतम हासिल करने में मैत्रेयी सफल रही। मैत्रेयी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरु और महाज्योति को दिया, जिसके माध्यम से उसे स्कॉलरशिप के जरिए पढ़ाई में काफी मदद मिली।
मैत्रेयी ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही किसी भी व्यक्ति को अपने सपनों को साकार करने की कुंजी मिलती है। ‘महाज्योति’ छात्रों को सरकारी सेवाओं में अवसर देने के लिए काम कर रही है और इसके परिणामस्वरूप मैत्रेयी ने राज्य में पहला स्थान हासिल किया।
महाज्योति के प्रबंध निदेशक राजेश खवले ने कहा कि शिक्षा का महत्व अद्वितीय है। शिक्षा के कारण ही आपको अपने सपनों के दरवाजे की चाबी मिल सकती है। इसके बाद ही भविष्य में सफल करियर बनाने का मार्ग प्रशस्त होता है। इसके बाद विद्यार्थियों को सरकारी सेवा में उचित अवसर उपलब्ध कराने का कार्य 'महाज्योति' कर रहा है। राजेश खवले ने मैत्रेयी जमदाडे को बधाई देते हुए कहा कि उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्होंने शुभकामनाएं दी।
अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण विभाग, एवं अध्यक्ष महाज्योति, नागपुर तथा मंत्री अतुल सावे ने कहा कि महाज्योति के माध्यम से प्रदान की गई सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले प्रशिक्षण के कारण आज एमपीएससी के माध्यम से ली गई अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण विभाग राजपत्रित अधिकारी पद परीक्षा में मैत्रेयी जमदाडे को सफलता मिली है। महाज्योति संस्थान के सुलभ प्रशिक्षण के कारण आज मैत्रेयी जामदाडे का टॉप पोजिशन हासिल करना गौरव की बात है।
मैत्रेयी अविनाश जमदाडे की इस सफलता के बाद पूरे देशभर से शुभकामनाओं की वर्षा हो रही है। सरकारी प्राइवेट संस्थानों में मित्र परिवार में उनका अभिनंदन किया जा रहा है। मैत्रेयी सभी को कड़े प्रयासों का संदेश देते हुए कहती हैं कि आखिर में फल जरूर मिलता ही है।