धूप में खिली दिखी एक्ट्रेस- एक तस्वीर में एक्ट्रेस जैकलीन समंदर किनारे अपने पंजे पर खड़ी दिख रही हैं, तो दूसरी में बीच पर कुर्सी लगातर पानी का लुत्फ उठाती दिख रहीं। एक्ट्रेस को सन बाथ का मजा लेते भी देखा जा सकता है।
70.6 मिलियन फॉलोअर्स- एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग बहुत ही तगड़ी है। केवल इंस्टाग्राम पर ही उनके 70.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर मौजूद इन तस्वीरों में एक्ट्रेस को कोई जलपरी तो कोई डॉल कह रहा है।
मस्ती करती दिखीं जैकलीन- सफेद मोनोकिनी में एक्ट्रेस अलग-अलग किलर पोज देती नजर आईं। साथ ही एक्ट्रेस समंदर के किनारे किताब पढ़ती हुई मस्ती करती दिखीं।
समंदर में नहाकर हुई नमकीन- इस तस्वीर में एक्ट्रेस समंदर में नहाकर और भी हॉट लग रही हैं। एक यूजर ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए कहा- इन तस्वीरों ने मेरा दिन बना दिया।
नहीं बताई लोकेशन- जैकलीन ने इन तस्वीरों के साथ ये नहीं बताया है कि ये फोटोशूट कहां की है और कब की है। फैंस के दिल में ये सवाल है कि एक्ट्रेस कहां पर मस्ती कर रही हैं।
रेत में की मस्ती- जैकलीन तस्वीरों में रेत में मस्ती करती दिख रही हैं। साथ में उनके किलर पोज दिल जीत लेने वाले हैं। जैकलीन रेत और पानी का लुत्फ उठाती दिखाई दे रही हैं।
प्यारी है ड्रेस- सफेद रंग की फ्रॉक स्टाइल मोनोकनी में जैकलीन बहुत ही प्यारी दिखीं। ब्रालेट स्टाइल मोनोकनी काफी डीपनेक है। इसे देखकर फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ गई हैं।
नीले समंदर में दिखी जलपरी- बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने खूबसूरत नीले समंदर के आगे सफेद रंग की शॉर्ट ड्रेस में लाजवाब फोटोशूट करवाया है। तस्वीरों में एक्ट्रेस कहर ढाती नजर आ रही हैं।