आमिर खान प्रोडक्शंस की फिल्म जाने तू या जाने ना के 16 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में इमरान खान और जेनेलिया डिसूजा की कॉमेंट्री ने फैंस का दिल जीत लिया था।
इस फिल्म में दो सबसे अच्छे दोस्तों की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में जय और अदिति बहुत अच्छे दोस्त हैं। उनके आस-पास के सभी लोग उन्हें एक परफेक्ट कपल मानते हैं, सिवाय उनके।
जय और अदिति अपने बीच का गहरा कनेक्शन तब तक नहीं दिखता जब तक वे किसी और से डेटिंग करना शुरू नहीं कर देते। जिसके बाद उन्हें एहसास होता कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं।
फिल्म जाने तू या जाने ना में इमरान खान और जेनेलिया डिसूजा के अलावा प्रतीक बब्बर, मंजरी फडनिस और अयाज खान जैसे मुख्य भूमिका शामिल हैं।
यह फिल्म अपने चार्टबस्टर गानों के लिए भी जानी जाती है। इसमें कभी कभी अदिति, पप्पू कांट डांस साला, तू बोले, मैं बोलूं: द टाइटल थीम, नजरें मिलाना नजरें चुराना और कहीं तो जैसे आइकॉनिक गाने शामिल हैं।
यह साउंडट्रैक बार बार सुनने लायक प्लेलिस्ट है, क्योंकि इसमें फनी से लेकर दिल छू करने वाली और रोमांटिक तक अलग अलग तरह की इमोशंस शामिल हैं।
अब्बास टायरवाला द्वारा डायरेक्टेड और आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत मंसूर खान और आमिर खान द्वारा प्रोड्यूस, पीवीआर पिक्चर्स के अजय के. बिजली और संजीव के बिजली द्वारा को-प्रोड्यूस है।