Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज व्रत 26 अगस्त को रखा जाने वाला है। इस व्रत को भारतीय संस्कृति में पति-पत्नी के रिश्ते की मजबूती और प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस तीज व्रत के मौके पर पति अपनी पत्नी को गिफ्ट कर सकते है। अगर आप पत्नी को खुश करने की सोच रहे है तो ट्रेंडी और लेटेस्ट साड़ियां गिफ्ट कर सकते है।
पारंपरिक सिल्क साड़ी- हरतालिका तीज व्रत के मौके पर पत्नी को आप पारंपरिक सिल्क की साड़ियां गिफ्ट दे सकते है। इसमें कांजीवरम, बनारसी, या तुषार सिल्क साड़ियां इस मौके पर आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह खूबसूरत दिखने के साथ सालों साल सही रहती है।
जरी और जरीवर्क साड़ी- हरतालिका तीज व्रत के मौके पर आप गिफ्ट में जरदोसी, जरी या हैंडएम्ब्रॉइडरी वाली साड़ियां दे सकते है। इन प्रकार की साड़ियों पारंपरिक और मॉर्डन दोनों तरह का टच आता है।
हल्की और कॉटन ब्लेंड साड़ी- हरतालिका तीज के मौके पर आप गिफ्ट साड़ी में देने का सोच रहे है तो हल्के वजन कॉटन-सिल्क या कॉटन-ब्लेंड साड़ियां गिफ्ट कर सकते है। यह साड़ी आरामदायक होने के साथ हर एक मौके पर बेहतरीन लगती है।
रंगों का महत्व- हरतालिका व्रत के मौके पर हरा रंग ही साड़ी का हो जरूरी नहीं है तीज पर लाल, हरा और पीला रंग शुभ माना जाता है. आप साड़ी का चुनाव करते समय इन रंगों को प्राथमिकता देते है तो शुभ माना जाता है।
पर्सनल टच- आप साड़ी के अलावा तीज व्रत में गिफ्ट के तौर पर एक हैंडरिटन नोट या मैचिंग ज्वेलरी भी दे सकते हैं. इससे आपका गिफ्ट और भी खास बन जाएगा। साड़ी के अलावा आप पत्नी के लिए और भी गिफ्ट चुन सकते है।