जब बात पारंपरिक और ट्रेंडी हेयरस्टाइल की हो, तो चोटी को अलग-अलग तरीकों से सजाने का चलन आजकल देखा जा रहा है। खासतौर पर मोतियों की लड़ी और फूलों की बेल से सजी चोटी का क्रेज इन दिनों बहुत ट्रेंड में है। आज हम ऐसी ही चोटी की स्टाइल करने की डिजाइंस के बारे में बता रहे है जो अच्छे लगेंगे।
सिंपल मोती लड़ी चोटी: अगर आप चोटी को संवारने का प्लान कर रहे है तो, इस डिजाइंस को चुनें। इसमें चोटी के साथ एक पतली मोतियों की लड़ी को लपेटकर सजाया जाता है।
हैवी पर्ल वेव चोटी: किसी भी फंक्शन में बालों की खूबसूरती भी मायने रखती है। इस स्टाइल में बालों को फ्रेंच ब्रेड या फिशटेल स्टाइल में गूंथकर बीच-बीच में मोतियों की लड़ी को सेट किया जाता है, जिससे एक वेवी और रॉयल लुक मिलता है।
मोतियों की लड़ी से सजी चोटी: आप यहां पर किसी फंक्शन में अपने लुक को क्लासी बनाना चाहते है तो, मोतियों से सजाएं। सफेद, गोल और चमकदार मोतियों से सजी चोटी किसी भी हेयरस्टाइल को ग्रेसफुल बना देती है।
ब्राइडल पर्ल चोटी: शादी के लिए मोतियों से सजी चोटी एक खास होती है। इसके लिए आप इसमें चोटी के साथ गोल्डन या सिल्वर पर्ल बीड्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो हेवी ज्वेलरी और ट्रेडिशनल अटायर के साथ परफेक्ट लुक देती है।
झूमर स्टाइल मोती एक्सेसरीज: शादी या किसी फंक्शन के लिए आप चोटी के इस स्टाइल में चोटी के दोनों ओर झूमर जैसी मोतियों की लड़ी लगाई जाती है, जो जूड़े के साथ भी बेहतरीन दिखती है।