Mothers day Gift: मां के लिए तो हर दिन होता है या यों कहें कि, मां से हर दिन होता है। हर साल की तरह इस साल 11 मई को मदर्स डे मनाया जाने वाला है। यह वह खास दिन होता है जिस दिन हम अपनी मां के प्रति भावनाएं और प्यार खूबसूरत ढंग से पेश करते है। मदर्स डे के मौके पर आप कुछ खास करना चाहते है और आप गिफ्ट लेने के लिए कंफ्यूज हो रहे है तो हम आपको कुछ ट्रेंडी हैंड बैग्स की जानकारी दे रहे है जो मम्मी के बेस्ट गिफ्ट होगा।
माइक्रो हैंड बैग - आप अपनी प्यारी मां को गिफ्ट के तौर पर यह माइक्रो हैंड बैग गिफ्ट कर सकते है। यह बैग छोटे ना बड़े सही साइज में आपको मिल जाएंगे। इसे आप मां को गिफ्ट कर सकते है मां को कहीं पर भी ले जाने के लिए आसान होगा। इस टाइप के बैग खरीदने के लिए आपको ऑनलाइन में 500 से 1000 रुपये तक बस खर्च करने होंगे।
टोट बैग- मदर्स डे पर गिफ्ट को लेकर कंफ्यूज है तो आप इस ट्रेंडी बैग्स को खरीद सकते है। यह बैग्स वर्किंग वुमेन की जरूरत और फैशन स्टेटमेंट दोनों के लिहाज से बेस्ट रहते हैं। इसके अलावा मम्मी को इस बैग से यह सहूलियत मिलेगी कि, वे खूब सारा सामान इस बैग में रख सकती है। आप मां को यह गिफ्ट कर सकते है।
होबो बैग - मदर्स डे पर मम्मी के लिए गिफ्ट को लेकर कंफ्यूज है तो आप इस ट्रेंडी बैग्स को खरीद सकते है। इसका स्लाउची डिजाइन आपको कैरी करने में कंफर्ट देता है। ऐसे में आप इसे आसानी से कंधे पर टांग सकती हैं। ऐसे बैग सभी तरह के ऑउटफिट संग जंचते हैं। आप मां को यह स्टाइलिश बैग गिफ्ट कर सकते है।