दिग्गज सिंगर जुबिन नौटियाल का जन्म 14 जून 1989 को उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था। सिंगर आज अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं।
साल 2011 में एक म्यूजिक रियलिटी शो में जज सोनू निगम ने जुबिन को रिजेक्ट कर दिया था। हालांकि शो के दूसरे जज संजय लीला भंसाली ओर श्रेया घोषाल को जुबिन का गाना अच्छा लगा। इसलिए वह अगले राउंड में पहुंच गए।
जुबिन की किस्मत फिल्म सोनाली केबल के गाने एक मुलाकात हो से चमकी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
जुबिन ने इसके बाद फिल्म जज्बा में अपनी आवाज का जादू बिखेरा था। इस फिल्म का गाना बंदेया आज भी युवाओं को मोटिवेट करता है।
फिल्म लवयात्री का गाना अख लड़ जावे को जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी। ये गाना सालों बाद भी लोगों का फेवरेट बना हुआ है।
जुबिन ने फिल्म शेरशाह के गाने राता लंबिया से लाखों दिलों को धड़काया था। इस गाने को सुन कर मोहब्बत में तड़पते दिलों को एक आवाज मिल गई थी।
जुबिन ने फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही का रोमांटिक ट्रैक अगर हो तुम में अपनी आवाज का जादू बिखेरा। इस गाने की मिठास ने लोगों का दिल जीत लिया।