‘दे दे प्यार दे 2’ में मीज़ान जाफरी ने दोहराया अजय देवगन का मशहूर स्प्लिट सीन
Meezaan Jaffrey in De De Pyaar De 2: रोमांस और कॉमेडी से भरपूर ‘दे दे प्यार दे 2’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। फिल्म में इस बार कई नए चेहरे और दिलचस्प ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। अजय देवगन, रकुलप्रीत सिंह, आर. माधवन, गौतमी कपूर और जावेद जाफरी के साथ मीज़ान जाफरी की एंट्री ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है।
ट्रेलर में सबसे ज्यादा चर्चा बटोरने वाला सीन वह है, जिसमें मीज़ान जाफरी ने अजय देवगन के ‘फूल और कांटे’ वाले आइकॉनिक स्प्लिट सीन को दोहराया है। यह वही स्टंट सीन है जिसने अजय देवगन को बॉलीवुड में सुपरस्टार बना दिया था। मीज़ान ने इस सीन से जुड़ा अपना अनुभव साझा करते हुए कहा की अजय सर के साथ काम करना मेरे लिए बहुत बड़ा मौका था। जब मैं कार पर स्प्लिट सीन कर रहा था, तब अजय सर खुद आए और मेरी हार्नेस पकड़कर मदद की। उन्होंने मुझे गाइड किया कि कैसे बैलेंस बनाना है। यह पल मैं कभी नहीं भूल सकता।
मीजान ने बताया कि वह इस सीन को लेकर काफी नर्वस थे क्योंकि यह सीन अजय देवगन की पहचान से जुड़ा हुआ है। मैं बहुत नर्वस था क्योंकि यह सीन सिर्फ अजय सर से जुड़ा है। लेकिन उन्होंने कहा कि इसे अपने अंदाज़ में करो। यह फिल्म में मेरी एंट्री का हिस्सा है और मुझे उम्मीद है कि लोगों को यह पसंद आएगा। फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है, जबकि प्रोडक्शन की जिम्मेदारी लव रंजन ने संभाली है। ‘दे दे प्यार दे 2’ में रिश्तों की उलझनों, उम्र के फासले और मॉडर्न रिलेशनशिप्स को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें- Zubeen Garg Case: बक्सा जेल के बाहर फैंस और प्रदर्शनकारियों ने मचाई हिंसक झड़प, कई घायल
पहली फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ 2019 में आई थी और उसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। अब इसके सीक्वल को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह फिल्म दिवाली सीजन में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी। अजय देवगन और मीज़ान की गुरु-शिष्य जैसी केमिस्ट्री, साथ ही रकुल प्रीत और आर. माधवन का रोमांटिक ऐंगल, फिल्म को और दिलचस्प बनाता है। ‘दे दे प्यार दे 2’ 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।